अपने दोस्त को पत्र कैसे लिखे ? Letter Writing in Hindi to Friend

2 MINS READ

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है एक नयी केटेगरी जिसमे हम आपको बातयेंगे की आप letter writing कैसे कर सकते है letter writing स्कूल में बहुत काम आने वाली चीज़ है whatsapp और facebook की दुनिया में हम सब letter पत्र लिखना भूल गए है लेकिन आज हम आपको अच्छी तरह से बातयेंगे की आप हिंदी में पत्र कैसे लिख सकते है या फिर आप कह सकते है hindi letter writing कैसे कर सकते है। आईये शुरू करते है letter writing in hindi to friend 

Letter Writing in Hindi to Friend

Letter Writing in Hindi to Friend Informing  about Accident

 

Your Friend Address 

H no 121 Sector 29 

Housing Board Faridabad

121008

प्रिय मित्र,
    राकेश,

 

तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारी कुशलता जानकर मन को प्रसन्नता मिली । तुम्हारी शिकायत है कि मैं तुम्हें बहुत दिनों से पत्र नही लिखा हूँ। शायद तुम्हें नहीं पता कि गत १३ जनवरी को मेरे साथ एक भयंकर दुर्घटना घटी जिसके कारण मुझे महीने भर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। १४ ता: को हमलोग गंगा सागर से लौट रहे थे। घर लौटते समय जब कलकत्ता पहुँचे तो हमलोगों ने राहत की सांस ली कि चलो सागर यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। पर विधाता को कुछ और ही मंजूर था।

वहां से एस्प्लानेड बस स्टैंड में उतरने के बाद जब घर रवाना हुए तो सड़क पार करते समय परस्पर आगे निकलने की होड़ में एक मिनी बस ने मुझे ठोकर मार दिया। मेरी किस्मत अच्छी थी कि ठोकर लगते-लगते बस चालक ने ब्रेक ले ली और बस के अग्र भाग से चोट खाकर में सड़क पर गिर गया।

कमर और घुटने में अत्यधिक चोट आने के कारण में चलने में असमर्थ था। दुर्घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। लोगों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई की और बस को थाने पहुंचा दिया गया। किन्तु इससे मेरी पीड़ा कम नही हुई। मुझे अस्पताल में महीने भर रहना पड़ा। वहां योग्य डॉक्टरों ने निरीक्षण कर बताया कि अत्यधिक चोट है। और मामूली जख्म 1 अन्दर घुटने की हड्डी में सूजन आ गया था। डॉक्टरों ने दवाई और ट्रेक्सन के द्वारा उपचार किया। महिने भर बाद हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गई। किन्तु अभी भी मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ नही हो पाया हूं। अभी भी घुटने और कमर में दर्द है।

मैं किस्मत वाला था। और शुभेच्छुओं की शुभकामनाएं मेरे साथ थी। इसलिए मैं बच गया। किन्तु यह दुर्घटना मुझे जीवनभर याद रहेगी। मैं इश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ऐसा दुर्दिन किसी को न देखना पड़े। बड़ों को मेरा प्रणाम कहना और छोटों को आशिर्वाद।

तुम्हारा मित्र
राहुल

 

 


 

बड़े भाई की शादी में अपने मित्र को पत्र /   Friend to attend the Marriage of Elder Brother

 

सी-150आनंद विहार,
मुजफ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश।
दिनांक : 26 अप्रैल20. .

प्रिय रहमान,
आशा है तुम सानंद होगे। विशेष बात यह है कि आगामी 5 जून, 20. को मेरे बड़े भैया रविशंकर का शुभ विवाह होने जा रहा है। मेरे भाई साहब एनटी.पी.सी. में इंजीनियर
हैं। मेरी होने वाली भाभी भी सुशिक्षित हैं। विवाह निकट है, इसलिए घर में चहल-पहल आरंभ हो गई है।

मैं इस शुभ अवसर पर तुम्हें सप्रेम आमंत्रित कर रहा हूँ। तुम निश्चित तिथि से दो दिन पूर्व ही आ जाना। तुम्हारे आने से मुझे अतीव खुशी होगी।

मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूंगा। अपने माता-पिता को मेरा अभिवादन कहना।

तुम्हारा परम मित्र
दिनेश


गर्मियों की छुटियो में मित्र को अपने गॉव या शहर में आने का आमंत्रिण / Friend to Visit Your Village in the Summer Vacation

 

गृह संख्या-42,
कास्टर टाउन, देवघर,
झारखंड

प्रिय रवि,

तुम्हारा पत्र मिला। समाचार ज्ञात हुआ कि तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आरंभ हो गया है। इस बार ग्रीष्मावकाश आरंभ होते ही मेरे मन में एक शुभ विचार आया। यह विचार कि
क्यों न तुम इस बार मेरे शहर आकर गर्मी की छुट्टियाँ व्यतीत करोतुम तो जानते ही हो कि देवघर एक तीर्थस्थान है। यहाँ श्रावण मास में एक विशाल मेला लगता है।
यहाँ लोग द्वादश ज्योतिर्लिगों में से एक रावणेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आते हैं।

बड़ा ही भव्य एवं प्राचीन मंदिर है। यहाँ का नौलखा मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। यहाँ कई अन्य दर्शनीय स्थान भी हैं।

यदि तुम कुछ दिनों के लिए ही सही, यहाँ आ सको तो मुझे अपार खुशी होगी। मेरे मातापिता भी यही इच्छा रखते हैं।

मैं तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा करूगा।

तुम्हारा प्रिय मित्र
अनुरोध यादव


 

 

मित्र को अपनी बहन के विवाह के लिए आमंत्रण / Friend Inviting him for your Sisters Wedding

 

सी-169, किदवई नगर,
नई दिल्ली।
अक्टूबर 15, 200…

प्रिय दीपक,

तुम्हें यह सूचित करते हुये मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि मेरी बहन का विवाह 2 नवम्बर, 200.. को होना निश्चित हुआ है।

लड़के वाले दिल्ली में ही रहते हैं। बारात तिलक नगर से बस द्वारा आयेगी। दूल्हा वित्त मंत्रालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत है।

मेरा तुमसे अनुरोध है कि इस अवसर पर तुम अवश्य पहुँचना। तुम विवाह से दो दिन पूर्व ही मेरे घर आ जाना।
ताकि विवाह समारोह की व्यवस्था में मुझे तुम्हारी मदद मिल सके। अपने प्रोग्राम के विषय में मुझे पूर्व सूचना अवश्य
आण्टी एवं अंकल को भी मेरी ओर से निमन्त्रित करना।

मुझे उम्मीद है तुम मुझे निराश नहीं करोगे। आण्टी अंकल को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

हरी


मित्र को जन्मदिन पर बधाई / Letter to your friend wishing him Birthday in Hindi

 

2-लाला श्यामनाथ मार्ग
दिल्ली-110006
ता…

प्रिय मित्रवर,
नमस्कार।

आगामी 5 अगस्त को तुम्हारा जन्मदिन है। पिछले वर्ष हम और आप साथसाथ थे। तथा आपने काफी धूमधाम से जन्मदिन की दावत का आयोजन किया था। आज मैं कोसों
दूर हूं, फिर भी मुझे 5 अगस्त हमेशा याद रहता है।

इस अवसर पर मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं मंगल कामनाएं भेज रहा हूं।

आप शत वसन्त देखें । एक सफारी सूट का कपड़ा उपहार स्वरूप भेज रहा हूं। इसे जन्मदिन पर जरूर पहननाअच्छा लगेगा।

एक फोटो भी भेजना।

बधाई सहित आपका वही नटखट मित्र
अरविन्द

 


Letter to  Friend for getting 1st Position in Class in Hindi

 

वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर
उत्तीर्ण होने वाले मित्र को बधाई पत्र
40/3, नेहरू विहार
झाँसी (उत्तर प्रदेश)।
दिनांक : 16 मार्च, 2011
प्रिय मित्र शेखर,
जय हिन्द !

15 मार्च, 2018  के समाचार-पत्र में तुम्हारी सफलता का सन्देश पढ़ने को मिलायह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि तुमने जिला स्तर पर 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त
किया है।

प्रिय शेखरमुझे तुम से यही आशा थी। तुम्हारी पढ़ाई के प्रति निष्ठा और लगन को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में तुम अपने विद्यालय तथा
परिवार का नाम अवश्य रोशन करोगे। परमात्मा को कोटि-कोटि धन्यवाद कि उसने तुम्हारे परिश्रम का उचित फल दिया है।

मेरे दोस्त, अपनी इस शानदार सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो। मैं उस परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जीवन में सफलता इसी प्रकार तुम्हारे चरण
चूमती रहे तथा तुम जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो।

मुझे पूरी आशा है कि इसके पश्चात् होने वाली कॉलेज की आगामी परीक्षाओं में तुम इसी प्रकार उच्च सफलता प्राप्त करोगे तथा जिनका परिणाम इससे भी शानदार रहेगा।

मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं।

शुभकामनाओं सहित,
तुम्हारा अभिन्न हृदय
मोहन राकेश

 

 

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.