हेलो दोस्तों आज में आपको HDFC बैंक के बारे जानकारी दूंगा वो भी आसान हिंदी में ताकि आप सभी अच्छे से समझ सके की HDFC बैंक क्या क्या काम करता है और कितने दिनों से हमारे देश में काम कर रहा है इसी तरह के बहुत से सवालो के जवाब दूंगा। अगर आप HDFC meaning in Hindi या फिर HDFC Bank Hindi me jankari देखना चाहते है तो आपके सरे सवालो के जवाब मिल जायँगे।
HDFC meaning in Hindi
HDFC meaning या फिर इसकी फुल फॉर्म होती है Housing Development Finance Corporation / आवास विकास वित्त निगम अगर आपको ये समझ नहीं आया तो कोई दिकत नहीं है क्योकि Full form से बैंक का कोई खास मतलब नहीं होता है
HDFC Bank एक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक कह सकते है जिसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी। इसका मुख्यालय मुंबई है HDFC बैंक की ब्रांच सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि Bahrain, Hong Kong एवं Dubai में भी स्थित है
Also Read:
- What is Android in Hindi
- Gmail Password Change Kaise Kare
- Facebook Account Kaise Khole
- Facebook Kya hai
अब बात करते है की HDFC Bank में कितने ब्रांच और ATM है। जून 2017 तक इस बैंक की 2,657 शहरों में कुल 4,715 शाखाएँ तथा 12,260 एटीएम कार्यरत थीं
1994 में इसकी सुरुवात Sandoz House, Worli में की गयी इसमें 84, 325 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसका उदधाटन तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री श्री मनमोहन सिंह ने की थी। यह पहला बैंक था जिसको RBI के दवारा निजी बैंक की मंजूरी मिली
HDFC बैंक में आप अकाउंट खुलवाने के साथ साथ और क्या क्या कर सकते है।
- Wholesale banking
- Retail banking
- Treasury
- Car Loans
- Two Wheeler Loans
- Personal loans
- Loan against Property
- Credit Cards
एचडीएफसी बैंक ने अपना गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल कर रखा है उसके लिए उसने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान कैंप लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान किया था इसके साथ साथ 2016 में, BrandZ Top 100 (ब्रैंडजेड टॉप 100) सबसे मूल्यवान ग्लोबल ब्रांड्स में 69 वें स्थान पर था.
अगर hdfc बैंक की किसी भी जानकारी चाहते है जैसे इंटरेस्ट रेट क्या है या फिर अकाउंट पर कितना इंटरेस्ट मिलेगा ,अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते तो सीधा फ़ोन या ईमेल से बैंक में अपने परेशानी बता सकते है ताकि बिना बैंक जाये भी आपकी परेशानी का समाधान हो और आपका टाइम बच सके।
HDFC बैंक को कांटेक्ट कैसे करे यानि HDFC कस्टमर केयर को फ़ोन कैसे करे।
Ahmedabad 6160 6161
Bengaluru
Chennai
Delhi & NCR
Kolkata
Hyderabad
Mumbai
Pune
Patna 1860 266 6161
Chandigarh 6160 616
Kochi
Indore
Jaipur
Lucknow
नंबर के पहले आपको अपना पिनकोड लगाना होगा जैसी 0129 6160 6161 ये लगा कर आप फ़ोन कर सकते है फ़ोन करने के बाद आपको अपनी कस्टमर id बतानी होगी उसके बाद आपको अपना 16 डिजिट का डेबिट कार्ड का नंबर बताना होगा तब जब आप कस्टमर केयर के साथ बात पायंगे।
इतनी सिक्योरिटी इस लिए की गयी है ताकि जिसका अकाउंट नहीं है वो फ़ोन करके परेशान न कर सके।
अगर आप ऑनलाइन कंप्लेंट करना चाहते है तो आप निचे दिए लिंक पर जाकर अपनी क्वेरी बता सकते है।
अगर आप सिर्फ ईमेल करना चाहते है तो उसके लिए निचे दी गयी ईमेल id पर अपनी बात लिखे अपना अकाउंट नंबर बताना न भूले वार्ना फिर आपको दूसरी मेल में ये साडी डिटेल देनी होंगी।
support@hdfcbank.com
Also Read:
- Paytm Password Change Kaise Kare
- What is Google in Hindi
- Bhim App Kya Hai
- Google Tez App kya hai
- How to Use Paytm in Hindi
- Gmail id kaise Banaye
- Reliance Jio 4G Mobile Handsets