Paytm इंडिया का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला payment app है जब कोई चीज़ इतनी पॉपुलर हो जाती है तो उसकी सिक्योरिटी को लेकर चिन्ता बहुत बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप भी paytm को उपयोग करते है और Paytm wallet में रुपये रखते है तो आपको अपने paytm app की सिक्योरिटी की चिन्ता करनी होगी।
इसलिए आज हम आपको बातयेंगे की paytm app को कैसे सिक्योर बनाये और आपको बातयेंगे की paytm Password Change Kaise Kare जिससे आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है। आप हमारा पुराना आर्टिकल How to Use Paytm in Hindi के बारे में पढ सकते है
Paytm Password Change kyo Kare
निचे दिए गए कुछ पॉइंट आपको ये बताने पर मज़बूर कर देंगे की आपको अपना paytm का पासवर्ड क्यों बदलना चाहिए।
- paytm का अकाउंट आपके बैंक अकाउंट की तरह ही है इसलिए अगर आपके paytm account का पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो आपको अपना पासवर्ड जरूर बदल लेना चाहिए।
- हमें अपना paytm पासवर्ड हर 2 से 3 महीने में पासवर्ड बदल लेना चाहिए।
- अगर आपका paytm पासवर्ड कमजोर है यानि बहुत छोटा है तो आपको अपना पासवर्ड बड़ा और स्पेशल वर्ड यानि [email protected]#$% जैसे वर्ड उपयोग करना चाहिए।
- हो सके तो हर वेबसाइट पर अलग पासवर्ड यूज़ करे ताकि अगर कही किसी वेबसाइट पर कोई आपका अकाउंट खोल ले तो आपके बाकि अकाउंट बच सकते है।
Paytm Password Kaise Badle/ Paytm पासवर्ड कैसे बदले।
paytm का पासवर्ड चेंज करना बहुत हु आसान है इसलिए अगर आप डर रहे है तो बिलकुल न डरे। निचे दिए गए step को ध्यान से पढ़े।
Step 1: निचे दिए गए फोटो को आप देख सकते है की आपको अपनी paytm app को खोल सकते है और जैसा की आप देख सकते है उलटे हाथ की तरफ वाली 3 लाइन पर क्लिक करे।
Step 2: अब आपको थोड़ा निचे जाना होगा ताकि आप सिक्योरिटी सेटिंग को ढूंढ़ना होगा ताकि आप अपना paytm का पासवर्ड चेंज करना होगा।
Step 3: सिक्योरिटी सेटिंग पर क्लिक करे
Step 4: चेंज पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करे ताकि आप paytm पासवर्ड चेंज कर सके
Step 5: ये लास्ट ऑप्शन है और आपको और कही नहीं जाना होगा अब आपको अपना पूरा पासवर्ड डालना होगा उसके ही साथ आपका नया पासवर्ड अपडेट हो जायेगा।
ये आर्टिकल आपको Paytm Password Change Kaise Kare में बहुत मदद मिलेगी। अगर आपको पासवर्ड चेंज करने में कोई दिकत होती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा।
Also Read:
Paytm Password Reset Kaise Kare
अगर आप अपन paytm का password भूल गये है तो भी आप अपना password बदल सकते है। उसके लिए आपको अपना पासवर्ड reset करना होगा।
Step 1: अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आपको forget पासवर्ड पर क्लिक करना होगा ताकि आप अपना नई पासवर्ड सेट कर सके।
Step 2: अब आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा ताकि कोड आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
Step 3: अपना मोबाइल नंबर या ईमेल id डाले ताकि आपको कोड आपके मोबाइल या ईमेल id आ सके।
अब आपके पास एक कोड आएगा जिससे आप अपना paytm अकाउंट के पासवर्ड चेंज कर सकते है।
H