भीम ऐप को आप सरकारी आप कह सकते हो जो Google Pay ,PHonepe ,Paytm जैसी ऐप को अच्छी टकर दे रही है। इसके जरिये आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके online पेमेंट कर सकते है। simple भाषा में बतया जाये तो यह ऐप UPI app है जो आपकी ऑनलाइन पेमेंट करने की समस्या को पूरी तरह से ठीक करती है उसकी खासबात है इसका डिज़ाइन यानि हर कोई इसको बहुत आसानी से समज सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है। इस article में हम आपको Bhim App Kya Hai और इसको कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारे में बातयेंगे।
Bhim App किसने बनाया
NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरोपोरेशन नाम की कंपनी ने बनाया है इस कंपनी का काम हमारे देश में पेमेंट सिस्टम को बनाना है इसी कंपनी में IMPS, Rupay, NACH और ECS को develop किया है। आप NPCI को bhim का sansthapak बोल सकते है। नोटेबंदी के टाइम पर UPI app ने लोगो की बहुत मदद की थी शयद Bhim App की popularity के पीछे भी नोटेबंदी का ही हाथ था जो ये app सभी के मोबाइल install हुई और अभी तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। भीम ऐप UPI interface का प्रयोग करके आपके पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करता है।
Bhim App की Full Form क्या है
BHIM App की Full Form है Bharat Interface for Money जो की UPI का इस्तेमाल करती है। UPI का मतलब है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस। UPI की सबसे अच्छी बात है की इसको सभी बैंको दवारा उपयोग किया गया है इसलिए ही आप कुछ ही मिंटो में किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
NPCI ने 2016 में कुछ बैंको के साथ मिलके UPI की शुरुवात की थी। इसकी सफलता इसी बात से लगायी जा सकती है की आज लगभग सभी बैंक इसको उपयोग करते है। आज fund transfer के लिए सबसे अच्छा तरीका UPI है और सभी पॉपुलर app जैसे PAYTM ,Phonepe ,Google pay इसका इस्तेमाल करते है।
Also Read:
- पंचतंत्र की मजेदार कहानियां
- Short Story For Kids
-
Moral Stories in Hindi for Class 9
- Andhvishwas Story in Hindi
- Moral Stories in Hindi for Class 3
- Moral Stories in Hindi For Class 8
- Hindi Moral Stories For Class 1
Bhim App के फायदे / bhim app ke fayde
- भीम app से आप किसी भी बैंक की पेमेंट कर सकते है पहले online ट्रांसफर के लिए बहुत दिकत होती थी जो सारी परशानी BHIM ने दूर कर दी।
- Bhim app में कोई वॉलेट का झंझट नहीं है अब आप सीधे अपने अकाउंट से पेमेंट कर सकते है।
- Bhim app में एक खास बात यह है की आप ट्रांजक्शन के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है सिर्फ Account number तथा IFSC कोड से भी अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- Bhim app में आप saving और current account दोनों तरह के अकाउंट जोड़ सकते है।
- अगर कोई बैंक UPI सपोर्ट नहीं करता तो भी आप MMID और IFSC से ट्रांसक्शन कर सकते है
- QR code भी ट्रांसक्शन के लिए एक बहुत ाअच्छा तरीका है
- BHIM App hindi और english दोनों भाषाओं में उपलब्ध है |
BHIM बैंक के सहभागी
आंध्रा बैंक
आईडीएफसी बैंक
आईडीबीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
आरबीएल बैंक
इंडसइंड बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडियन बैंक
इलाहाबाद बैंक
एक्सिस बैंक
एचडीएफसी बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
करुर वैश्य बैंक
कर्नाटक बैंक
केनरा बैंक
कैथोलिक सीरियन बैंक
कोटक महिन्द्रा बैंक
डीसीबी बैंक
देना बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
फेडरल बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
विजया बैंक
साउथ इंडियन बैंक
सिंडिकेट बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
Bhim app से जुड़े हुवे कुछ सवाल और जवाब
Q क्या भीम ऐप में वॉलेट है
भीम app में कोई वॉलेट का ऑप्शन नहीं है इसमें आपको अपने बैंक से डायरेक्ट पेमेंट करनी होगी।
Qkya bhim apps me monthly charge bhi katega
भीम app में सभी ट्रांसक्शन फ्री है आपको कोई रूपया नहीं देना होगा।
Qmera bhim password kya hai
अगर आपको अपना बैंक वाला UPI पिन चेंज करना है तो निचे दिए गयी फोटो को देखे
Qkya bhim app se money transfer karne par koi charge katara hai
भीम app में सभी ट्रांसक्शन फ्री है आपको कोई रूपया नहीं देना होगा।
Qkya hum bhim app se itr deposit kar sakte hai
भीम app से अभी ITR की सुविधा नहीं आयी है उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा
Qभीम ऐप से एक माह से कितनी बार लेने देने किया जासकता है बताऐ
भीम ऐप से आप कितनी बार भी लेने देने कर सकते है।