आधार कार्ड 12 अंकों का यूनिक कोड है जो की भारत सरकार ने जारी किया है। यह बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर जारी किया जाता है यह डेटा Unique Identification Authority of India यूआईडीएआई के द्वारा जारी किया गया है इसकी स्थापना 12 जुलाई 2016 को हुई थी। आधार पूरी दुनिया में सबसे बड़ा बायोमेट्रिक ID सिस्टम है जिसमे 31 मार्च 2017 तक 1.133 billion लोगो ने अपना UID यानि अपना आधार कार्ड बनवा रखा जिसमे 90 % लोग की आयु 18 वर्ष से ज्यादा है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार यह दुनिया सबसे ज्यादा मुश्किल id प्रोग्राम है। आधार कार्ड को बनकर आपके घर तक आने में 1 से 2 महीने का समय लग जाता है लेकिन आप आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। अगर आप आधार कार्ड का नंबर या अपना एनरोलमेंट नंबर भी भूल गए है तो भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो। आप ” Download Aadhaar Card by Name” कीवर्ड को गूगल में सर्च करे और सबसे उप्पर की वेबसाइट या फिर इस वेबसाइट में क्लिक कर सकते है।
आईये जानते है की आप Download Aadhaar Card by Name कैसे कर सकते है।
Aadhaar Card by Name से डाउनलोड करने की जरुरत तब आती है जब किसी का आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर गुम हो जाए या फिर वो जानभूझकर गुम कर दे। इस सिचुएशन में हमारे टुटोरिअल यानी आर्टिकल की जरूरत पड़ती है। Aadhaar Card by Name से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Step 1
कुछ समय पहले आधार को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार का नंबर या एनरोलमेंट नंबर होना जरुरी होता लेकिन अब uidai की वेबसाइट को काफी अपडेट कर दिया गया है जिससे आपके सिर्फ अपना नाम ,मोबाइल नंबर या ईमेल id की जरुरत होती है।
Step 2.
अगर अपने क्लिक कर दिया होगा तो आप निचे दिए गयी इमेज जैसा वेबपेज ओपन हो गया होगा। इसमें आपको अपना नाम ,ईमेल id और फ़ोन नंबर भरना है। उसके बाद Send One Time Password वाले बटन को दबाये। फिर आपके फ़ोन पर एक कोड आया होगा उस कोड को निचे दिए गए सर्किल में डाले और Verify OTP के बटन को दबाये करे
इसके बाद आपकी मेल पर या फिर आपके मोबाइल पर आधार कार्ड का नंबर भेज दिया जायेगा जिससे आप बहुत ही आसानी से uidai की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है बस 2 मिनट और लगेगी और आपके आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी आपके मोबाइल पर होगी यानि ईमेल id पे होगी।
अब आपको इस लिंक को ओपन करना होगा इससे आप अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कर सकते हो। निचे वाली इमेज में आपको 2 ऑप्शन दिए गए है जिससे आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो
पहला है आधार कार्ड का नंबर
दूसरा है आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर जो आपको आधार कार्ड बनवाते समय दिया गया था
आपको इन दोनों में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप अपनी आगे की जानकारी डालना सुरु करे।
पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी साडी जानकारी फील कर दे ध्यान रहे अपना कोड अच्छे से फील करे क्योकि जब लास्ट में आप आधार कार्ड डाउनलोड करोगे तो वो pdf फाइल आपसे पासवर्ड पूछेगी तब आपको अपना पिनकोड डालना होता है।
ये सब होने के बाद Get One Time Password बटन पे क्लिक करना है उसके बाद फिर आपके फ़ोन पर एक OTP कोड आएगा
कई बार मोबाइल पर कोड नहीं अत इसलिए आप दुबारा कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है दूसरी बार में कोड आही जाता है
बस otp कोड डालते ही आपके डाउनलोड फोल्डर में नीचे दी गयी इमेज जैसी फाइल आपको मिल जाएगी। आप उसको अपने पिन कोड के साथ ओपन करे और मुबारक हो अपने खुद Aadhaar Card अपने Name से डाउनलोड कर लिया बिना किसी की फिजिकल मदत से।
अगर आप को ये आर्टिकलअच्छा लगा तो प्लीज निचे दिए गए सेक्शन में जाकर एक कमेंट जरूर कर दे और इस आर्टिकल को अपने फेसबुक ,टवीटर में शेयर करना न भूले।
Also Read: