हेलो दोस्तों आज आपके लिए लाया हु फेसबुक के बारे में जानकारी लाया हु इसमें में आपको बाटूंगा की facebook Kya hai और Facebook को Kaise Chalate hai अगर यही सब पढ़ना चाहते हो तो हमारा आर्टिल्स पूरा पढ़े ताकि आप facebook.com के बारे में पूरी जानकारी ले सके। अगर फेसबुक को पहले से इस्तेमाल करते है और facebook.com चला चला के परेशान हो गए है तो facebook account ko delete kaise kare वाला आर्टिकल पढ़ सकते है।
पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया की Gmail id kase banaye और हमने आपको यह भी बताया की How to use paytm in hindi हम आप सभी के लिए इसी तरह की पोस्ट लाते रहते है, अगर आपको google tez app kya hai है तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को |
फेसबुक एक सोशल मीडिया की साइट है जहा पर पूरी के लोगो के साथ जुड़ सकते है और उनसे बात चिट कर सकते है। फेसबुक को पहले बहुत कम लोग इस्तेमाल करते थे लेकिन जैसे ही jio मोबाइल ने फ्री का इंटरनेट पुरे देश में दिया तो हर तरह की वेबसाइट पर लोग जाने लगे और इंटरनेट यूजर की संख्या बढ़ गयी।
Facebook Kya Hai
internet की भाषा में Facebook एक सोशल मीडिया की साइट है जहा बहुत से लोग अपने अकाउंट बनाकर एक दूसरे के साथ बातचीत करते है। शुरुवात के दिनों में सिर्फ बातचीत करते थे लेकिन अब बातचीत के साथ साथ वीडियो कॉल ,फ़ोन कॉल तरह के एडवांस फीचर का इस्तेमाल करते है।
अब आप सोच रहे होंगे की इतनी अच्छी वेबसाइट किसने शुरू की तो आपको में बता देना चाहता हु की Mark Zuckerberg ने इसकी शुरुवात बहुत मेहनत से 2004 में हार्वर्ड univerisity में किया
आपको एक और रोचक जानकारी बता दू की फेसबुक ने भारत सहित 40 देशो के साथ फ्री में मोबाइल इंटरनेट देने का समजोता किया है ताकि हर कोई उसकी वेबसाइट को उपयोग करेगा और अपनी परेशानी ख़तम करेगा भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस और वीडियोकॉन मोबाइल पर ये सेवा उपलब्ध है
अब आप समझ ही गए होंगे की फेसबुक सिर्फ एक वेबसाइट ही नहीं है यह एक कंपनी है जिसने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है
Facebook Kaise Chalate hai
अगर आपको ये नहीं पता क़ी फेसबुक कैसे चलाते है तो हम आपको बातयेंगे की फेसबुक का उपयोग सही तरीके से कैसे करते है ताकि अपना फेसबुक अकाउंट अच्छे से चला सको।
सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट खोलना होगा ताकि आप देख सके की आप अपने अकाउंट में क्या क्या कर सकते है। मैं ये मान रहा हु की अपने अपना फेसबुक अकाउंट बना लिया है और आप ये जानना चाहते हो की इसको कैसे इस्तेमाल करते है।
फेसबुक पर सबसे जरुरी timeline होती है जहा आपको कुछ न कुछ लिखना होता ताकि बाकि अपने दोस्त उसको पढ़ सके।फेसबुक timeline के तरह से आपकी आपकी कॉपी का पहला पन्ना होता है जहा आप कुछ लिखते है इसमें भी कुछ उसी तरह से होता है अगर आपका लिखा हुवा किसी को पसंद आता है तो वो उस पर लिखे और कमेंट करते है।
अगर आप फेसबुक मोबाइल पर इस्तेमाल करते है तो आप timeline के साथ साथ status भी डाल सकते है जिसको बाकि सारे लोग देखंगे और मज़ा लेंगे।
- Facebook.com पर आप अपने मित्रों, परिजनों और परिचितों से जुड़ने और उनके बारे में जानकारी ले सकते है
- अपने पसंद के लोग जैसे फिल्मस्टार ,नेता को फॉलो कर सकते है ताकि आपको पता लग सके की वो क्या करते है कहा जाते है
- फेसबुक की बहुत सारी चीज़ो को इस्तेमाल कर सकते है।
- फेसबुक वीडियो कालिंग
फेसबुक मेसेंजर चैट
फेसबुक ग्रुप
फेसबुक पेज
अगर आप फोटो डालने के शौकीन है तो आप अपने प्रोफाइल पर फोटो भी दाल सकते है उसके आपको अपने प्रोफाइल की सेटिंग में जाना होगा।
वीडियो डाल सकते है अगर आप वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप उसे भी अपने अकाउंट में अपलोड कर सकते है।
conclusion
अगर आपको हमारा दिया हुवा आर्टिकल अच्छा लगा तो आप कमेंट करके हमें बता सकते है की आपको आर्टिकल कैसा लगा या फिर आप ये भी बता सकते है की अगर आपको कोई सवाल हो जो हमें जवाब नहीं दिया हो।
O my God, Facebook के बारे में इतना ज़बरदस्त जानकारी पहली बार जानने को मिला, आपलोग इसी तरह नए नए चीजें बताते रहिए ताकि हम जैसे को नया सीखने को मिलेगा ।
Nice Article You Are A Good Content Writer
apne bahut hi achchi post likhi hai