हेलो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की फेसबुक पर अकाउंट कैसे खोलते है आजकल सभी लोगो के सर पर फेसबुक करने का भूत सवार है क्योकि सभी लोग एक दूसरे को कुछ न कुछ दिखाना चाहते है और उसके लिए फेसबुक एक सबसे अच्छा जरिया है। फेसबुक कंपनी का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया शहर में है
मै आपको पिछले आर्टिकल में बता चुका हु ही Facebook kya hai तो आप पढ़ सकते है ताकि आपको फेसबुक के बारे में एक बेसिक जानकारी मिल जाये अगर आप facebook account पहले से इस्तेमाल करते है और facebook account delete kaise kare ये जानना चाहते है तो हमारा पुराना आर्टिकल पढ़ सकते है। चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना ख़राब करके आपका बाटूंगा की Facebook Account Kaise Khole और अपने Password Change Kaise kare इसके बारे में भी बाटूंगा।
Facebook Account Kaise Khole/ Facebook पर Account कैसे बनाये।
Step:1
सबसे पहले आपको www.facebook.com अपने मोबाइल ब्राउज़र या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर ओपन करना होगा उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योकि आप डायरेक्ट यहाँ भी क्लिक कर सकते है।
Step2:
Registration फॉर्म को भरना होगा ताकि फेसबुक को आपके बारे पता लगा सके की आपका नाम क्या है और बाकि की डिटेल जो फॉर्म में दी गयी है।
- आपका naam
- Email id Ya Mobile Number
- आपकी उम्र
सब कुछ भरने के बाद आपको Sinup बटन पर क्लिक करना होगा
Step 3:
अगर अपने सब कुछ सही फॉर्म में भरा होगा तो आपके ईमेल पर फेसबुक के द्वारा एक मेल आयी होगी जिससे आपकी ईमेल id को वेरीफाई किया जायेगा। अपनी ईमेल id चेक करके और फेसबुक वाली ईमेल पर क्लिक करे।
वेरीफाई करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट खुल गया है अब आप अपने दोस्तों को ,फॅमिली को ऐड करना होगा ताकि आप उनसे बात सके। अगर आपको फेसबुक अकाउंट बनाने में कोई दिकत आ रही हो तो कमेंट करे
अगर आप नए है और facebook sign का मतलब जानना चाहते है तो इसका मतलब होता है की आपको अपनी ईमेल id और पासवर्ड डालकर फेसबुक sign का बटन दबाने से आप फेसबुक के अंदर जा सकते है और अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते है।
facebook Password Change Kaise kare
आज हमने आपको बहुत ही फेसबुक अकाउंट बनाने का आसान तरीका बता दिया है लेकिन अकाउंट बनाने के बाद असली दिकत तब अति है जब आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाये या फिर आप अपनी यूजरनाम भूल गए है तो आगे का आर्टिकल आपके लिए है
जैसे ATM से पैसे निकालने के लिए पिन की जरूरत होती है वैसे ही फेसबुक के अंदर जाने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है और अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आप फेसबुक का उपयोग नहीं कर सकते।
Step 1: Forget Password पर क्लिक करे
फ़ोन नंबर और ईमेल id से आप अपने अकाउंट को सर्च कर सकते है जिसका आपको पासवर्ड चेंज करना है
Step 2: चेक ईमेल id
ईमेल डालने पर आपके पास एक कोड आएगा जो आपको निचे वाली ऑप्शन में डालना होगा।
Step 3: ईमेल चेक फॉर कोड
आपकी ईमेल ईद पर कोड आया होगा जिससे आपको अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है
Step 4: आखिरी स्टेप
अब आप अपना नया पासवर्ड दाल सकते है जिससे अपनी फेसबुक ओपन करंगे। इस बार एक पासवर्ड को कही लिख ले ताकि आपको दुबारा अपना पासवर्ड चेंज न करना हो।
Step 5: HO gaya
आप देख सकते है की आपका पासवर्ड चेंज हो गया अब आप फेसबुक में लॉगिन करके अपने दोस्तों से बात चित कर सकते है।
Also Read: