Hello दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसका मतलब ये है की आपको Debit Card और Credit Card के बारे में जानना चाहते हो तो यही जगह पर आये हो अपने इन कार्ड के बारे बहुत सुना होगा इसलिए हम आपको पूरी जानकारी देंगे। अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आपके पास भी डेबिट कार्ड जरूर होगा ये कार्ड आपका टाइम बहुत बचाते है क्योकि इनके कारण आपको बार बार बैंक नहीं जाना पड़ता। अब आपका ज्यादा टाइम ना ख़राब करते हुए आपको Credit Card Hindi meaning और Debit Card Hindi meaning के बारे में बताने जा रहा हु।
सबसे पहले में आपको Credit Card Hindi meaning के बारे बता रहा हु।
Credit Card Hindi meaning
देखने में क्रेडिट कार्ड या उधार पत्रक एक छोटा प्लास्टिक कार्ड है, जिससे आप ऑनलाइन शिपिंग के साथ दुकानों ,मॉल में भी खरीदारी कर सकते है और आपको इनके पैसे बाद में देने होते है मतलब आप कितनी भी शॉपिंग कर सकते हो और जो टाइम आपके बैंक ने फिक्स किया होता है उस टाइम तक आपको पैसे देने होते है। इस तरह आपको काफी टाइम मिल जाती है।
अगर आप चाहिए तो अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे भी निकल सकते है लेकिन उसका चार्ज कुछ ज्यादा कटता है इसलिए में आपको पैसे नहीं निकालने के लिए कहूंगा। क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है जहा तक आप शॉपिंग कर सकते जैसी अगर आपकी लिमिट 50000 है तो आप 50000 तक की शॉपिंग है उससे ज्यादा की नहीं।
Credit Card कैसे काम करता है
आज के दौर में क्रेडिट कार्ड सबकी जरूरत बन गया है। खरीदारी से लेकर कई जरूरी कार्यो में लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, लेकिन इसके फायदे के साथ साथ उसके नुकसान भी है सबसे ज्यादा नुकसान इसका होता है की कुछ लोग दूसरे लोगो की कार्ड डिटेल निकल कर उनसे शॉपिंग कर देते है और उसका नुसकान दूसरे लोगो भुगतना पड़ता है पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाती और बैंक भी आप पल्ला जाड़ लेता है की अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट किसी को क्यों दी।
जब ग्राहक किसी उत्पाद या सुविधा के लिए कार्ड उपयोग करता है, तो कार्ड की जानकारी उसके सर्वर एन्ड पर रिकॉर्ड हो जाती है
आज कल बैंक क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह से सिक्योर होने का दावा करते है हर क्रेडिट कार्ड एक पिन के साथ होता है ताकि हर ट्रांसक्शन को OTP वेरीफाई होने के बाद की कोई ट्रांसक्शन approve होती है
क्रेडिट कार्ड से आप उतने ही पैसे निकल सकते है जितने की आपकी लिमिट होती है
क्रेडिट कार्ड किस किस कंपनी के होते है
क्रेडिट कार्ड बनाने वाली बहुत कंपनी होती जो बैंको को क्रेडिट कार्ड बनाकर देती है और फिर बैंक उन कार्डो को अपने customers को देते है क्रेडिट कार्ड को हर कस्टमर को नहीं दिया जाता उसके लिए बैंकों कुछ नियम बना रखे है तो उसके आधार पर क्रेडिट कार्ड दिया जाता है
- Visa Credit Card
- American Express Credit Card
- British Airway Classic Credit Card
- Carbon Credit Card
Debit Card Hindi meaning
डेबिट कार्ड भी बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह ही होते हैं लेकिन डेबिट कार्ड आपके अकाउंट से जुड़ा होता है इसका मतलब आपके अकाउंट में जितने पैसे होते है आप उतने ही डेबिट कार्ड से निकल सकते है
आप डेबिट से जितने रुपए निकलते है उतने ही रुपए आपके बैंक अकाउंट से भी काम कर दिए जाते है और अगर आपके पास 1000 रुपए अकाउंट में है और आप 2000 रुपए की शॉपिंग नहीं कर सकते।
डेबिट कार्ड भी एक प्लास्टिक कार्ड है, जो खरीददारी करते समय आपको पैसे देने की बजाय अपने कार्ड से कर सकते है इसे इलेक्ट्रॉनिक चेक भी कहा जा सकता है, क्योंकि पैसे बैंक खाते से या तो सीधे निकाले जा सकते हैं कार्ड को खास तरह से केवल इंटरनेट के लिए इस तरह डिजाइन किया जाता है
डेबिट कार्ड का उपयोग कुछ देशों में बहुत बढ़ गया है और इसने चेक की जगह ले ली है और कुछ मामलों में बड़ी मात्रा में नकदी का लेनदेन भी होता है। क्रेडिट कार्ड की तरह डेबिट कार्ड का उपयोग टेलीफोन और इंटरनेट के ज़रिये खरीददारी के लिए भी होता है,
Also Read:
Debit Card किस किस कंपनी के होते है
बैंक अपने customers को Debit Card देता है बैंक डेबिट कार्ड को Debit Card बनाने वाली कंपनी से खरीदता है निचे दी गयी कुछ कंपनी Debit Card को बनती है उनके नाम कुछ इस प्रकार है
Visa Debit Card
MasterCard Debit Card
RuPay Debit Card
Maestro Debit Card
Credit Card और Debit Card में क्या क्या चीज़ same होती है
- दोनों ही एक जैसे आकार और कलर वाले होते है देखने में ज्यादा फरक नहीं होता।
- दोनों को ऑनलाइन और ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते है
- दोनों को इस्तेमाल करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है.
- दोनों आपके बैंक दवारा ही दिए जाते है
- दोनों हमारा टाइम बचाते है
Credit Card और Debit Card में क्या क्या चीज़ अलग होती है
- Debit Card आपके bank से जुड़ा रहता है और Credit Card किसी भी account से जुडा हुआ नहीं रहता.
- Debit Card से आप उतने पैसे निकल सकते है जितने आपके अकाउंट में होते है और Credit Card से उतने पैसे निकल सकते है जितने आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है
- Debit Card बहुत आसानी से मिल जाता है जैसे ही आप बैंक अकाउंट ओपन करते है तो आपको Debit Card उसके साथ मिल जाता है। लेकिन Credit Card के आपकी अप्लाई करना पड़ता है और अगर आपकी सैलरी बैंक की लिमिट के पास है तो ही आपको Credit Card मिलता है
- Debit Card से आप पैसे निकल सकते है और उसके लिए 5 ट्रांसक्शन तक कोई चार्ज नहीं होता लेकिन अगर आप Credit Card से पैसे निकलते है तो आपको हर बार चार्ज देना होता है
Conclusion
ये आर्टिकल था आपको Credit Card Hindi meaning और Debit Card Hindi meaning के बारे अच्छे से बता पाया होगा अगर फिर भी मुझसे कोई ग़लती हो गयी हो तो हम्मे कमेंट में जरूर बातये जिससे हममे पता चल सके।
Also Read: