SBI Bank details in hindi SBI Full Form in Hindi Aur Sbi bank ki jankari

1 MIN READ

हेलो दोस्तों आज में आपको State  Bank of India के बारे जानकारी दूंगा वो भी आसान हिंदी में ताकि आप सभी अच्छे से समझ सके की Punjab National Bank क्या क्या काम करता है और कितने दिनों से हमारे देश में काम कर रहा है इसी तरह के बहुत से सवालो के जवाब दूंगा। अगर आप SBI का पुराना नाम क्या था और उसके मालिक या कोनसी कंपनी उसको चलाती है या फिर SBI full form in hindi या SBI Bank details in hindi देखना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़ कर आपको सरे सवालो के जवाब मिल जायँगे।

 

SBI full form in hindi

SBI Bank details in hindi

सबसे पहले हम आपको SBI Full Form बातयेंगे ताकि आप समझ सके की आखिर इसका क्या मतलब होता है। SBI का मतलब होता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और इंग्लिश में कहे तो STATE BANK OF INDIA
यह बैंक केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है तथा यह एक सरकारी बैंक है।भारतीय स्टेट बैंक विश्व की 50 सबसे बड़ी बैंकों में शामिल है। एक आंकड़े के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक में 25 करोड़ से ज्यादा हिंदुस्तानी लोगों के खाते और अकाउंट है

Also Read:

SBI Bank details in hindi

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 19 सदी का बैंक है इसकी शुरुवात में 2 June 1806 को बैंक ऑफ़ कलकत्ता का नाम बदल कर बैंक ऑफ़ बंगाल कर दिया गया था
बैंक ऑफ़ बंगाल 3 प्रेसीडेंसी बैंको में एक था और बाकि 2 बैंक है बैंक ऑफ़ बॉम्बे और बैंक ऑफ़ मद्रास। इन तीनो बैंक को एक साथ जोड़कर royal charters में बदला गया। इन 3 बैंको के पास विशेष अधिकार था की ये रुपये के निकल सकते थे। लेकिन फिर Paper Currency Act को भारत सरकार ने अपने कंट्रोल में कर लिया

उसके बाद तीनो बैंको को इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया के नाम से दुबारा बदला गया और एक मिली जुली कंपनी बन गयी जिसमे भारत सरकार का कोई लेनदेन नहीं था

1945 ने State Bank of India Act Reserve Bank of India, सहमति से बनाया गया जिसने इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया को कण्ट्रोल करने की शक्ति ले ली और आखिर में 1 July 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम बदल कर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कर दिया गया।

SBI की लगभग 18,354 ब्रांच है जो सिर्फ इंडिया में है। उसके साथ साथ 91 offices है जो 36 बाकी देशो में फैले है।

 

आपके सवालो के जवाब जो अपने SBI BANK से जुड़े है।

Q1. sbi bank ka account me balance check karne ka number branch tulra dist anuppur

अगर आप अपना SBI बैंक का अकाउंट बैलेंस पता करना चाहते हो तो इस नंबर पर 09223766666 मिस कॉल करे।

Q2.क्या हाथ की अंगुली कटने पर sbi लाईफ इन्शोनेस कोई लाभ देगा

sbi लाईफ इन्शोनेस से जुड़े कोई सवाल आप इस नंबर पर पूछ सकते है 1800-22-9090

Q3. sbi me fd 115 dino ke liye kar sakte hai ki nahi
आप SBI में काम से काम 7 दिन लेकर 10 साल तक FD करवा सकते है।

Q4. आज रेवतीपुर का यूनियन बैंक और sbi खुला है या नहीं
अगर आपको कभी ये पता करना है की बैंक खुला है या नहीं तो आप सीधा बैंक के कस्टमर केयर ब्रांच में फ़ोन करके इसका पता कर सकते है।

Q5. sbi account blocked ko kaise chalu karein

अगर अपने 6 महीने से ज्यादा अकाउंट को इस्तेमाल नहीं किया है तो वो doormat हो जाता है और इसका मतलब यही है की वो डीएक्टिवेट है उसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा।

SBI ATM se Paise Kaise Nikale – SBI के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

 

Also Read:

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.