Axis Bank History in Hindi & Axis bank ki Jankari

2 MINS READ 1 Comment

हेलो दोस्तों आज में आपको Axis बैंक के बारे जानकारी दूंगा वो भी आसान हिंदी में ताकि आप सभी अच्छे से समझ सके की Axis bank बैंक क्या क्या काम करता है और कितने दिनों से हमारे देश में काम कर रहा है इसी तरह के बहुत से सवालो के जवाब दूंगा। अगर आप Axis bank का पुराना नाम क्या था और उसके मालिक या कोनसी कंपनी उसको चलाती है या फिर Axis bank ki Jankari ya Axis Bank History in Hindi देखना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़ कर आपको सरे सवालो के जवाब मिल जायँगे।

Axis Bank History in Hindi & Axis bank ki Jankari

Axis Bank History in Hindi

Axis bank का पुराण नाम था यूटीआई बैंक / UTI बैंक। जिसको बदल कर ऐक्सिस बैंक भारतीय यूनिट ट्रस्ट चलाती है जिसमे भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) तथा भारतीय सामान्य बीमा निगम (जीआईसी) एवं सार्वजनिक 4 बीमा कंपनियां ने मिलकर खड़ा किया है। वो 4 कम्पनियाँ निचे दी गयी है।

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड,
द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड,
द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

ऐक्सिस बैंक का हेड ऑफिस यानि main ब्रांच अहमदाबाद तथा केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है। ऐक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है जिसकी 3,703 ब्रांच और 13,814 ATM है 247 खुले रहते है वो एक अलग बात है की कुछ ख़राब भी रहते है लेकिन सरकारी बैंको से अच्छे हाल है। शायद इसी लिए ऐक्सिस बैंक को एटीएमों का सबसे बड़ा नेटवर्क कहा जाता है। और 9 ऑफिस देश बहार है 55,000 से ज्यादा लोग इसमें काम करते है।

Also Read:

Axis bank कब शुरू हुवा

ऐक्सिस बैंक ने 1993 में UTI Bank के नाम से काम करना सुरु किया था उसके बाद जैसे ही भारत सरकार ने प्राइवेट बनाने की परमिशन दी तो उसने UTI-I की अंडर उन 4 इन्शुरन्स कंपनी ने नई बैंक के रूप में काम करना सुरु कर दिया।

2003 में UTI बैंक इंडिया का पहला बैंक बन गया जिसने travel currency card शुरू किया। 2005 में UTI bank London Stock Exchange में भी लिस्ट हो गया था
UTI Bank ने 2006 में सबसे पहला ऑफिस Singapore में खोला उसके बाद Shanghai, China और फिर Dubai और Hong Kong में ऑफिस खोला।
July 30, 2007 में UTI Bank ने अपना नाम बदल कर Axis Bank कर दिया

axis bank से जुडी हुई कंपनी

  • Axis Private Equity Ltd.
  • Axis Trustee Services Ltd.
  • Axis Asset Management Company Ltd.
  • Axis Mutual Fund Trustee Ltd.
  • Axis Bank UK Ltd.
  • Freecharge
  • Axis Securities Ltd.
  • AxisDirect
  • Axis Finance Ltd.
  • Axis Securities Europe Ltd.
  • A.Treds Limited
  • Axis Forex

 

आपके सवालो के जवाब जो अपने Axis bank से रिलेटेड पूछे है।

Q1. क्या axis bank में सरकारी योजना का रुपया रखे जा सकते हैं

इसका सीधा सा जवाब है की आप किसी भी सरकारी योजना का रुपया रख सकते है और उसके ऊपर आपको बयाज भी मिलेगा।

 

Q2. सीनियर सिटीजन का इंटरेस्ट रेट एक्सिस बैंक में id पर

अगर आप सीनियर सिटीजन है और थोड़े समय के लिए FD पर इंटरेस्ट रेट 3.50% to 7.25% p.a. होगा लेकिन अगर आप FD 5 से 10 साल के लिए करते है तो आपको 7 % तक मिलेगा

 

Q3. axis bank me saving account kholne me kitne paise lagenge

अगर आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको काम से काम 10 ,000 रुपया लगते है

 

Q4. आधार कार्ड से axis bank खाता में जमा और निकासी कर सकते है क्या

अगर आपका आधार कार्ड आपके अकाउंट से जुड़ा हुवा है तो आप जमा और निकासी कर सकते

Q5. axis bank का कोर्स कब कहां और कैसे और उसमें कितनी फीस लगती है

अगर आप बैंक में लगना चाहते है तो आपको IBPS का एग्जाम देना होगा उसके बाद आपको अपने एग्जाम स्कोर के अनुसार आपको बैंक में नौकरी मिलेगी।

Q6. axis bank saving account close kaise kare

अगर आपको अपना saving account बंद करना है तो आपको अपने पास के एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाना होगा जहा आपको अपनी पूरी परेशानी बतानी होगी।

 

Q7 axis asap account ki passbook kaise prapt kare

एक्सिस asap अकाउंट की पासबुक नहीं मिलती उसके लिए आपको बैंक जाना होगा और अपने अकाउंट को नार्मल अकाउंट बदलवाना होगा और अपनी KYC दुबारा करवानी होगी। उसके बाद ही आपको passbook मिलेगी।

Also Read:

 

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

One thought on “Axis Bank History in Hindi & Axis bank ki Jankari

  1. axis bank के बारे में आपने बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी दी है.
    Thanks….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.