Bank of Baroda information in Hindi & Bank of Baroda Jankari in Hindi

2 MINS READ

हेलो दोस्तों आज में आपको Bank of Baroda के बारे जानकारी दूंगा वो भी आसान हिंदी में ताकि आप सभी अच्छे से समझ सके की Allahabad Bank क्या क्या काम करता है और कितने दिनों से हमारे देश में काम कर रहा है इसी तरह के बहुत से सवालो के जवाब दूंगा। अगर आप Bank of Baroda का पुराना नाम क्या था और उसके मालिक या कोनसी कंपनी उसको चलाती है या फिर Bank of Baroda ki Jankari ya Bank of Baroda information in Hindi देखना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़ कर आपको सरे सवालो के जवाब मिल जायँगे।

 

Bank of Baroda information in Hindi

Bank of Baroda information in Hindi

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मुख्यालय वड़ोदरा (पहले बड़ौदा के नाम से प्रसिद्ध), गुजरात, भारत में है. यह भारतीय स्टेट बैंक के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इसका मुख्यालय वड़ोदरा में है और मुंबई में कॉर्पोरेट कार्यालय है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कुल संपत्ति 1,785 अरब रू है और 3000 शाखा और 1000 एटीएम है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के महाराजा, महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III ने गुजरात में की गई थी। 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा भारत के अन्य 13 प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों के साथ इसका भी राष्ट्रीयकरण कर दिया

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 1961 में New Citizen Bank of India को खरीद लिया जिससे बैंक ऑफ़ बड़ौदा को नेटवर्क महाराष्ट्र में बढ़ गया बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने Fiji और Mauritius में भी अपनी ब्रांच खोली।
1963 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने Surat Banking Corporation को खरीद लिया और उसके बाद 2 और बैंको को खरीद लिया जिनका नाम है Umbergaon People’s Bank और Tamil Nadu Central Bank .

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की और 2 सहायक कंपनी है जिनमे से एक BOB Capital Markets जो सेबी से रजिस्टर है और निवेश बैंकिंग से जुड़े काम सारे काम करती है। Bobcards दूसरी सहायक कंपनी है जो क्रेडिट कार्ड से जुड़े सारे काम देखती है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा 1984 में BOBCARD नाम से क्रेडिट कार्ड शुरू किया था।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 107 ब्रांच है जो की 24 बाहर के देशो में है 38 ब्रांच है थाईलैंड में और मॉरीशस में 9 ब्रांच है

 

4 September 2017 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर ₹ 11 million रुपए का फाइन South Africa Financial Intelligence Centre ने लगाया गया क्योकि Gupta family के लिए रुपए की हेरा फेरी की जिसमे 36 transactions जिनसे ₹4.2 billion की लेनदेन हुई और बैंक ने उनके अकाउंट को बंद किया लेकिन फिर Gupta family ने अकाउंट बंद होने पर एतराज जताया

Also Read:

आपके सवालो के जवाब जो अपने Bank of Baroda से रिलेटेड पूछे है।

Q1. bank of baroda mere account number se mobile number register karna hai
अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो अपने ब्रांच में जाकर करवा सकते है।

Q2.bank of baroda kholne me kitna paisa lagta hai
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए आपको सिर्फ 1000 रुपए डिपाजिट करना पड़ेगा।

Q3.बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ कौन है

बैंक ऑफ बड़ौदा के CEO P. S. Jayakumar है

Q4.bank of baroda ka balance check kaise kare bank me mobile number no hi

बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना बैलेंस चेक करने के लिए इस मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करे। 8468 00 1111

Q5.bob kiosk bank me kitne rupees ka len den kar sakte
अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है तो कितने रुपए का भी लेनदेन कर सकते है

Q6. bank of baroda में अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने है
अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो अपने ब्रांच में जाकर करवा सकते है।

Q7.bank of baroda ka form apply karne ke liye kya lagega
अगर आपको अकाउंट खोलना है तो आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड और 1 फोटो के साथ बैंक जाये आपका अकाउंट खुल जायेगा।

Q8. bank of baroda raipur ka ifsc code kya hai uttar pradesh
BARB0RAIPUR

आखिरी विचार

आपको हमारी Bank of Baroda Bank information in Hindi कैसी लगी ये जरूर बातये ताकि हम अगली पोस्ट इससे भी अच्छी लिख सके अब आपको Bank of Baroda जानकारी समज आ गयी होगी ताकि कोई आपसे पूछे तो आप उसको जवाब दे सको।

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.