हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है एक नयी तरह के आर्टिकल जिसका नाम है Essay on Narendra Modi in Hindi । इसमें हम आपको बातयेंगे की Narendra Modi ने कैसे प्रधानमंत्री का सफर तय किया। कैसे एक चाय बनाने वाला देश प्रधानमंत्री बन गया
Essay on Narendra Modi in Hindi
स्वतंत्र भारत के पन्द्रहवें तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी हैं। भारतवर्ष के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने 26 मई2014 को भारत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें शपथ दिलाई। इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले आप प्रथम व्यक्ति हैं।
नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 में तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर नामक स्थान पर हुआ था। इनकी माता जी का नाम हीरोबेन मोदी तथा पिता का नाम श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी है। किशोरावस्था में अपने भाई में साथ चाय की एक दुकान चलाते हुए आपने अपने पैतृक गाँव वडनगर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। बाद में इन्होंने सन् 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की। अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही उन्हें वादविवाद तथा नाटक प्रतियोगिताओं में रूचि थी। राजनीति के क्षेत्र में उनकी प्रारम्भ से ही रूचि थी। युवावस्था में वह छात्र संगठन ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदमें सम्मिलित हुए। उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी नव निर्माण आन्दोलन में भाग लिया। एक पूर्णकालिक आयोजन के रूप में कार्य करने के पश्चात् उन्हें भारतीय जनता पार्टी में संगठन का प्रतिनिधि पर्याप्त किया गया।
Also Read:
- विषैले फलों का पेड़ की ज्ञान वर्धन वाली कहानी Short Story For Kids
- आलस्य पर निबंध – Essay on Laziness in Hindi @ 2018
- आदर्श सूक्तियां और अनमोल वचन Suktiyan in Hindi 2018
- स्वास्थ्य ही धन है पर भाषण Speech on Health is Wealth in Hindi
- शिक्षक दिवस पर भाषण Teachers Day Speech in Hindi @ 2018
नरेन्द्र मोदी पहली बार अक्तूबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनें। अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण गुजरात की जनता ने लगातार चार बार 2001 से 2014 तक मुख्यमंत्री चुना। सन् 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद इन्होंने मुख्यमंत्री का पद त्याग दिया तथा उनके नेतृत्व में अकेले भारतीय जनता पार्टी। ने 282 सीटों पर विजय प्राप्त की। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृहराज्य गुजरात राज्य में वडोदरा क्षेत्र से चुनाव लड़ा तथा दोनों क्षेत्रों से भारी बहुमत से जीत हासिल की।
श्री नरेंद्र मोदी एक कर्मठसमर्पित तथा दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व के मालिक हैं। ये एक कुशल वक्तालेखक एवं कवि हैं। ये अपने दिन की शुरूआत योग से करते हैं तथा पूर्णतया शाकाहारी जीवन जीते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शासन काल में गुजरात राज्य एक मॉडल के रूप में उभरकर सामने आया तथा तेजी से विकास की ओर अग्रसर हुआ। श्री नरेंद्र मोदी को अनेक अलंकारों से विभूषित किया जा चुका है जिनमें ‘गुजरात रत्न’ मुख्य है।
वर्तमान समय में देश में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी वे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय नेता है। टाइम पत्रिका ने मोदी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2013 के उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है।
मोदी एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं। पहली बार किसी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ‘सार्क राज्यों के सभी प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री का पदभार संभालते ही उन्होंने कई देशों की यात्राएँ की जिनमें भूटान-यात्रा, नेपाल-यात्रा, जापानयात्रा तथा अमेरिकायात्रा आदि प्रमुख हैं। मोदी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की अर्थव्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से ही ये सब यात्राएँ की तथा अमेरिका से रिश्ते सुधारने के लिए 26 जनवरी 2015 की गणतंत्र दिवस में परेड प्रमुख अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी आमंत्रित किया है।
यह कहना गलत न होगा कि मोदी में साहस, संवेदनशीलता तथा दृढ़ निश्चिय कूटकूटकर भरें है तथा भारतवर्ष के सवा सौ करोड़ भारतीयों के सपने तथा आकांक्षाएँ उन्हीं पर टिकी हैं।
Also Read:
- एक फूल की आत्मकथा Phool ki Atmakatha in Hindi
- बस कि आत्मकथा निबंध Bus ki Atmakatha in Hindi
- डॉ. होमी जहाँगीर भाभा पर निबंध Homi Jehangir bhabha Essay in hindi
- श्रीमती इंदिरा गाँधी पर निबंध indira Gandhi Essay in Hindi
- अपने दोस्त को पत्र कैसे लिखे Letter Writing in Hindi to Friend
- यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध Yadi Main Pradhanacharya Hota Essay in Hindi
- विद्यार्थी जीवन पर निबंध Vidyarthi Jeevan Essay in Hindi
Contents