हेलो दोस्तों आज में आपको Canara Bank History in Hindi के बारे जानकारी दूंगा वो भी आसान हिंदी में ताकि आप सभी अच्छे से समझ सके की Canara Bank History क्या क्या काम करता है और आप भी लोन ले सकते है। कितने दिनों से हमारे देश में काम कर रहा है इसी तरह के बहुत से सवालो के जवाब देने की कोशिस करूँगा । Canara Bank बहुत ही नया बैंक जिसका सिर्फ छोटे और बीचके व्यपारियो को लोन देने का काम करता है। यह आर्टिकल पढ़ कर आपको Canara bank Ki पूरी Jankari पता लग जाएगी।
Canara Bank History in Hindi
एक महान मानवप्रेमी, स्वर्गीय श्री अम्मेम्बाल सुब्बाराव ने वर्ष 1906 में ” केनरा हिन्दु परमानेंट फंड ” नाम से एक बीज बोया था और वो छोटा-सा बीज 1910 में “ केनरा बैंक लिमिटेड ” नामक लिमिटेड कंपनी और 1969 में राष्ट्रीयकरण के बाद केनरा बैंक के रूप में विक्षित हुआ। केनरा बैंक भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सरकारी बैंको में से एक है।
श्री अम्मेम्बाल सुब्बाराव ने स्थापना के समय कुछ सिद्धांत बनाये थे उनको केनरा बैंक फॉलो करता है।
Canara Bank ka moto
- अंधविश्वास और अज्ञान को दूर करना
- पहले सिद्धांत की पूर्ति हेतु शिक्षा का प्रसार करना
- मितव्ययिता एवं बचत की आदत विकसित करना
- वित्तीय संस्था को न केवल समाज का वित्तीय हृदय बल्कि सामाजिक हृदय बनाना
- ज़रूरतमंदों की मदद करना
- सेवा और समर्पण की भावना के साथ काम करना
- सहजीवियों के प्रति चिंता तथा परिवर्तन लाने/तकलीफ और दिक्कतों को दूर करने की दृष्टि से परिवेश के प्रति संवेदना विकसित करना.
- स्थापना के मज़बूत सिद्धांत, प्रबुद्ध नेतृत्व, अनुपम कार्य-संस्कृति और बदलते बैंकिंग परिवेश में अपने आप को ढालने की अद्भुत क्षमता ने केनरा बैंक को विश्व स्तर की एक अग्रणी बैंकिग संस्था बना डाली है .
इस नाते यह भारत के सबसे पुराने भारतीय बैंकों में से एक है। 2013 तक केनरा बैंक की भारत और अन्य देशों में 3600 से अधिक शाखायें खुल गयी थी जिसकी बैंगलोर में सबसे ज्यादा शाखा है। केनरा बैंक का मुख्य कार्यालय बंगलूरू में स्थित है।
केनरा बैंक की अंतर्राष्ट्रीय देशो में केंद है जैसी लंदन, हांगकांग, मास्को, शंघाई, दोहा और दुबई मे है। व्यापार के संदर्भ में यह एक भारत के सबसे बडे़ राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है, जिसका कुल कारोबार 598,033 करोड़ रुपयों का है।
केनरा बैंक निचे दिए गए क्षेत्रों में अव्वल है
- अंतर-नगर एटीएम नेटवर्क का प्रारंभ
- शाखा के लिए आईएसओ प्रमाणीकरण प्राप्त करना
- ” गुड बैंकिंग – बैंक की नागरिक संहिता ” की घोषणा
- अनन्य रूप से महिलाओं के लिए महिला बैंकिंग शाखा का प्रारंभ
- सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श हेतु अलग से अनुषंगी की स्थापना
- किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला भारत में पहला बैंक
- कृषि परामर्शी सेवा प्रदान करनेवाला भारत में पहला बैंक
Canara Bank IFSC Code
अगर आपको अपने कैनरा बैंक की ब्रांच का IFSC कोड पता करना है तो निचे दी गयी वेबसाइट से पता कर सकते है.
https://bankifsccode.com/CANARA_BANK
Canara Bank कस्टमर केयर
अगर आपको किसी तरह की कंप्लेंट करनी है तो निचे दिए गए लिंक पर जाकर आपके ब्रांच के हेड की कंप्लेंट कर सकते है https://www.canarabank.com/english/complaints/grievances-complaints/
अगर आप कनारा बैंक में किसी किसी तरह की दिकत आ रही है तो आप निचे दिए गए तरीके से कनारा बैंक कस्टमर केयर से जुड़ सकते है और अपनी परशानी बात सकते है।
tel: 1800 425 0018
Also Read:
- SBI Bank details in hindi
- Punjab National Bank History in Hindi
- IDBI Bank information in Hindi
- Bank of Baroda information in Hindi
- Allahabad Bank in Hindi
- Kotak Mahindra Bank Information in Hindi
- ICICI bank full form in Hindi
- Axis Bank History in Hindi
- HDFC meaning in Hindi