Sapno Ka Matlab in Hindi Swapan Phal in Hindi सपनों का मतलब और उनका फल –

2 MINS READ 7 Comments

नमस्कार, दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि हम रात में कोई सपना देखते हैं और पुरे दिन उस सपने के बारे में सोचते रहते हैं कि उस सपने का क्या मतलब था । तो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में आपके उन सभी सपनों का मतलब बताऊंगा जो अपने अभी तक देखे या किसी और से सुने है। इस पोस्ट में हम आपको Sapno Ka Matlab Hindi में बतायंगे। लोग Sapno Ka Matlab hindi में जानने के लिए Sapno Ka Matlab in Hindi या Swapan Phal in Hindi keyword से ढूंड सकते है। हमने इस article में आपके लिए बहुत से सपनों का मतलब ढुंड कर इकट्ठा किया है

पढ़े सबसे ज्यादा  Sapno Ka Matlab in Hindi:

 

हर इंसान अपने जीवन में सपने देखता है। किसी को ज्यादा सपने आते हैं, तो किसी को कम। सपने का दिमाग से सम्बंध क्या है। आइए जानें.

सपनो के लिए समझे नींद

रात में हम हल्की और गहरी नींद के चार से छह चक्र विधिवत प्रक्रिया में पूरे करते हैं। इन्हें रैम और लॉ रैम नींद कहते हैं। रेपिड आई मूवमेंट (रेम) में आँख की पुतलियां चलती रहती हैं। वहीं नान रैम में हम गहरी नींद में होते हैं।

कच्ची नींद में आते है सपने

गहरी बद से पहले या उठने से ठीक पहले रैम अवस्था में सर्वाधिक सपने आते हैं। इस दौरान दिमागा का प्रीफंटल कॉर्टेक्स वाला हिस्सा जो एकाग्रता के लिए जिम्मेदार है, वह कम सक्रिय हो जाता है और लिकि सिस्टम (कल्पना करने वाला हिस्सा) बहुत सक्रिय हो जाता है।

 

बच्चों को नहीं आती गहरी नींद !

यह चौकाने वाला तथ्य है कि बच्चों की 80% नींद लॉज यानी कच्ची होती है। वहीं वयस्कों की टींद में 20-25% हिस्सा रैम ही होता है।

महिलाओं को याद रहते हैं सपने

अधिकांश व्यक्तियों को सप्ताह में एक या दो सपने ही याद रहते हैं। बुजुर्गों के मुकाबले युवाओं और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को सपने ज़्यादा याद रहते हैं।

 

जो सोचते हैं वही सपने आते हैं।

जागते हुए जिन बातों और लोगों की फिक्र सर्वाधिक करते हैं, वही सपने में आते हैं। निजी जीवन में घटनाओं की प्रधानतायादें, जगाह जिसके बारे में भी जाग्रत अवस्था में ज्यादा विचार करते हैं, वह सपने में दिखती हैं। कई बार सपनों का सम्बंध जीवन में अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी चीजों या घटनाओं से भी होता है। इसलिए हम अजीब सपने देखते हैं।

 

Sapno Ka Matlab

 

  1. स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति
  2. शत्रु देखना- उत्तम धनलाभ
  3. ताश के पत्ते देखना- समस्या में वृद्धि
  4. तीर दिखाई देना- लक्ष्य की ओर बढऩा
  5. सूखी घास देखना- जीवन में समस्या
  6. भगवान शिव को देखना- विपत्तियों का नाश
  7. नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
  8. पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
  9. दूध देखना- आर्थिक उन्नति
  10. मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना

Sapno Ka Matlab

  1. नदी देखना- सौभाग्य वृद्धि
  2. नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
  3. किसी चिज़ का बिल देखना- धन-धान्य में वृद्धि
  4. खुद की बहन देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
  5. पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
  6. फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
  7. गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
  8. वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
  9. कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना का मिलना
  10. आकाश से गिरना- संकट में फंसना
  11. पतला बैल देखना – अनाज महंगा होगा
  12. बांसुरी बजाना- परेशान होना
  13. स्वयं को बीमार देखना- जीवन में कष्ट
  14. आंधी-तूफान देखना- यात्रा में कष्ट होना

 

Also Read:

 

  1. ऊँचाई से गिरना- घर में परेशानी आना
  2. बारिश होते देखना- घर में अनाज की कमी
  3. बर्फ देखना- मौसमी बीमारी होना
  4. ऊँट की सवारी- रोगग्रस्त होना
  5. घोड़े से गिरना- व्यापार में हानि होना
  6. तालाब में नहाना- शत्रु से हानि
  7. भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग
  8. सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
  9. बाल बिखरे हुए देखना- धन की हानि उठाना
  10. सुअर देखना- शत्रुता और स्वास्थ्य संबंधी समस्या
  11. भैंस देखना- किसी मुसीबत में फंसना
  12. पिंजरा देखना- कैद होने के योग
  13. तेल पीना- किसी भयंकर रोग की आशंका

 

Also Read:

 

 

  1. तिल खाते देखना- कलंक लगना
  2. स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
  3. पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढऩा
  4. भाई को देखना- नए मित्र बनना
  5. शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
  6. स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
  7. रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
  8. पैसा दिखाई देना- धन लाभ
  9. तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
  10. इलाइची देखना – मान-सम्मान की प्राप्ति
  11. मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
  12. कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
  13. चाबुक दिखाई देना- झगड़ा होना
  14. जाल देखना- मुकदमे में हानि

 

  1. ढोल दिखाई देना- किसी अनजान दुर्घटना का भय
  2. जेब काटना- व्यापार में घाटा उठाना
  3. फूलमाला दिखाई देना- निंदा होना
  4. जुगनू देखना- बुरे समय की शुरुआत होना
  5. डॉक्टर को देखना- स्वास्थ्य संबंधी समस्या
  6. अस्त्र-शस्त्र देखना- मुकदमें में हारना
  7. उत्सव मनाते हुए देखना- शोक होना
  8. कोर्ट-कचहरी देखना- विवाद में पडऩा
  9. नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
  10. भीख मांगना- धन हानि होना
  11. हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
  12. कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
  13. अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
  14. छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
  15. चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति

 

  1. कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
  2. दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
  3. खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
  4. गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
  5. शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
  6. हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति
  7. ऊँट को देखना- धन लाभ
  8. सूर्य देखना- खास व्यक्ति से मुलाकात
  9. अंगूठी पहनना- सुंदर स्त्री प्राप्त करना
  10. आकाश में उडऩा- लंबी यात्रा करना
  11. आम खाना- धन प्राप्त होना
  12. अनार का रस पीना- खोया हुआ धन प्राप्त होना
  13. चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
  14. आकाश में बादल देखना- जल्दी तरक्की होना
  15. घोड़े पर चढऩा- व्यापार में उन्नति होना
  16. दर्पण में चेहरा देखना- किसी स्त्री से प्रेम बढऩा
  17. सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि होना
  18. लोमड़ी देखना- किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना
  19. सूखा जंगल देखना- किसी कारण से परेशानी का आना
  20. चील देखना- शत्रुओं से भय
  21. स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना

 

Also Read: Swami Vivekananda Quotes in Hindi 

  • सोना मिलना- धन की हानि
  • कौआ देखना- किसी संबंधी की मृत्यु का समाचार मिलना
  • धुआं देखना- व्यापार में हानि
  • भूकंप देखना- संतान को कष्ट
  • श्मशान में शराब पीना- शीघ्र मृत्यु होना
  • उल्लू देखना- धन की हानि
  • कोयला देखना- व्यर्थ विवाद में फंसना
  • मृत व्यक्ति को पुकारना- विपत्ति एवं दुख मिलना
  • पेड़ से गिरता हुआ देखना- किसी बीमारी से पीड़ित होकर मरना
  • सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा
  • शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु के योग
  • बिजली गिरना- संकट में फंसना
  • चादर देखना- बदनामी के योग
  • रत्न देखना- दुख होना

 

  • बाढ़ देखना- व्यापार में हानि
  • बगीचा देखना- खुश होना
  • सिर के कटे बाल देखना- कर्ज से छुटकारा
  • बिस्तर देखना- धनलाभ और दीर्घायु होना
  • बुलबुल देखना- विद्वान व्यक्ति से मुलाकात
  • स्वयं को हंसते हुए देखना- किसी से विवाद होना
  • स्वयं को रोते हुए देखना- प्रसन्नता प्राप्त होना
  • फूल देखना- प्रेमी से मिलन
  • शरीर पर गंदगी लगाना- धन प्राप्ति के योग
  • पुल पर चलना- समाज हित में कार्य करना
  • प्यास लगना- लोभ बढऩा
  • पान खाना- सुंदर स्त्री की प्राप्ति
  • पानी में डूबना- अच्छा कार्य करना
  • धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग

 

  • बादाम खाना- धन की प्राप्ति
  • अंडे खाना- पुत्र प्राप्ति
  • स्वयं के सफेद बाल देखना- आयु बढ़ेगी
  • बिच्छू देखना- प्रतिष्ठा प्राप्त होगी
  • पहाड़ पर चढऩा- उन्नति मिलेगी
  • तलवार देखना- शत्रु पर विजय
  • हरी सब्जी देखना- प्रसन्न होना
  • तोप देखना- शत्रु नष्ट होना
  • तीर चलाना- इच्छा पूर्ण होना
  • तीतर देखना- सम्मान में वृद्धि
  • तरबूज खाते हुए देखना- किसी से दुश्मनी होगी
  • जहाज देखना- दूर की यात्रा होगी
  • झंडा देखना- धर्म में आस्था बढ़ेगी
  • छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा

 

  • चंद्रमा को टूटते हुए देखना- किसी आकस्मिक समस्या का आना
  • चंद्रग्रहण देखना- बीमार पड़ना
  • आंखों में काजल लगाना- शारीरिक पीड़ा होना
  • रोता हुआ सियार देखना- दुर्घटना की संभावना
  • चक्की देखना- शत्रुओं के हाथों नुकसान
  • दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
  • धुआं देखना- व्यापार में नुकसान उठाना
  • सूखा हुआ बगीचा देखना- बड़ा भारी कष्ट होना
  • भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय
  • राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना

 

  • पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी से पीड़ित होना
  • थूक देखना- परेशानी में पडऩा
  • चिडिय़ा को रोते देखता- कंगाल होना
  • दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
  • कैंची देखना- घर में कलेश होना
  • चींटी देखना- किसी समस्या में उलझना
  • सुराही देखना- बुरी संगति से नुकसान होना
  • बिल्लियों को लड़ते देखना- मित्र से झगड़ा

अगर आपको सपने में किसी जानवर को देखा है तो उसका कुछ अलग मतलब होता है आईये जानते है

कुत्ता – सपने में रोते हुवे कुत्ते का दिखाई देना मतलब बुरा समाचार मिलने वाला होना। सिर्फ एक कुत्ता दिखाई दे इसका मतलब आप किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है.
बिल्ली – सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है.
शेर – आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी.
बछड़ा – आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.
ऊंट – अगर आपको चलते हुए ऊंट दिखता है तो आपको कोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा खड़े हुए ऊंट को देखने का मतलब आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है.
गाय – सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा. चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा. अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा.
काला नाग – सपने में काला नाग दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
मछली – मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.
शेर – शेर या सिंह का दिखना भी शुभ होता है, इसका मतलब होता है कि आपके सभी शत्रु आपसे डर कर रहेंगें. हर क्षेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी. शेर शेरनी के जोड़े को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा.
हाथी – हाथी का सपने में दिखना शुभ सूचक है, कहते है इससे जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है. हाथी को अलग अलग तरह से देखा जाता है, जिससे अलग अलग फायदे होते है. हाथी हथिनी के जोड़े का दिखना मतलब आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहने वाली है. खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन पैदा हो सकती है. अगर सपने में आप अपने आप को हाथी में सवारी करते हुए देखते है तो मतलब आपके जीवन में सुख शांति समर्धि की बढ़ोतरी होगी.
पशु – सपने में किसी भी पशु को देखना मतलब व्यापार में लाभ होगा.
घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
सूअर का दिखना – इसका मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है.
लोमड़ी – आपके बहुत अच्छे दोस्त से आपको धोखा मिलने वाला है.
नेवला – किसी शत्रु का जो आपने मन है, वो जल्दी ही दूर हो जायेगा

तो दोस्तों आज मैंने आपको बताया  Sapno Ka Matlab in Hindi Ya Swapan Phal in hindi  उम्मीद करता हूं कि आपको ये article पसंद आया होगा ओर आषा करता हूं कि आपको इससे अपने सपने का मतलब ओर उसके बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई  होगी। ऐसे और रोचक विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे article पढ़ते रहे।

Also Read:

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

7 thoughts on “Sapno Ka Matlab in Hindi Swapan Phal in Hindi सपनों का मतलब और उनका फल –

  1. Thanks for sharing. I hope it will be helpful for too many people that are searching for this topic. Keep posting and keep this forum a great place to learn things.

    1. इसके अलावा अगर खुद को फलता-फूलता देखना है तो कभी किन्नरों के साथ दुर्व्यवहार ना करें। ना ही उनकी उपेक्षा करें। जब कभी भी वो नजर आएं उनसे आशीर्वाद लेते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.