How to Get Reliance Jio Sim Card In Hindi -आसान ऑनलाइन तरीका बारकोड के लिए

2 MINS READ

आज मैं  आपको रिलायंस jio sim card  कैसे ले सकते है उसके लाइट पूरी जानकारी दूंगा और साथ ही Jio Barcode और coupon कैसे ले ये भी के लिए हमारी पोस्ट पूरी पढ़े। मै 2 आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने Jio sim किसी भी 4G फ़ोन में activate हो जाएगी तो आईये शुरू करते। 

आप में से बहुत से लोग ये जानते हैं कि Jio सिम अब लगभग सभी सिम अब LTE फोनो में उपलब्ध है इस कारण यह सर्विस पुरे देश में फैल चुकी है। Jio की अनलिमिटेड सर्विस के लिए आप jio sim या Jiofi Mifi hotspot ले सकते है अभी सिर्फ यही ऑप्शन उपलब्ध है। लेकिन कुछ बड़े शहरो जैसे दिल्ली और मुंबई में Jio Fiber Preview Offer भी चल रहा है। और आने वाली दिवाली पे रिलायंस Jio Broadband और Jio FTTH प्लान भी शुरू करने वाला है।

पढ़े How to Get Reliance Jio Sim Card In Hindi:

Jio Sim लेने के लिए क्या क्या जरुरी चीज़े है ।

यदि आप आसानी से jio sim लेना चाहते हैं, तो आपको निचे दी गयी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

1. LTE 4G मोबाइल

आपके पास LTE मोबाइल होना चाहिए क्योकि 3G मोबाइल पर Jio sim काम नहीं करेगा इसलिए ये अच्छी तरह से जाँच ले।

2. Network Coverage

sim के लिए अप्लाई करने से पहले ये देख ले की आपके एरिया में Jio के नेटवर्क आते भी है या नहीं। या फिर आप किसी दोस्त की हेल्प ले सकते है।

3. Valid ID Proof

वैलिड id में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट  आदि आते है अगर आपके पास इनमे से कुछ भी है तो आप रिलायंस Jio Sim ले सकते है।

 

25 Best Quotes For Beautiful Girl in Hindi Language

How To Get Reliance Jio Sim Card in Hindi

 

1. सबसे पहले Google Playstore से MyJio एप्लिकेशन को डाउनलोड करें

2.  हमें इस ऐप की जरूरत Jio Baarcode उत्पन्न करने में पड़ेगी और ये Baarcode आगे Jio sim लेने में काम आएगा।

3.अब, ऐप को खोलें और उसमे “Get Jio Sim” पर क्लिक करें।

4.अब ध्यान से अपने address का चयन करें जैसे कि आपका राज्य और आपका वर्तमान शहर का नाम।

5. ये भी जांच ले की आपके क्षेत्र में ये सेवा उपलब्ध है या नहीं।

6.अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और आपको एक OTP (एक बार पासवर्ड) आएगा ।

7. अंत में, सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करें और आपका बारकोड generate हो गया होगा।

8. नोट: बारकोड आपके फोन की गैलरी में save हो गया होगा।

अब उस बारकोड का प्रिंटआउट, आईडी प्रूफ और दो फोटो लेकर अपने घर के पास रिलायंस डिजिटल Express पे जमा करवा दे। कुछ स्टोर पे आपके फ़ोन को भी चेक कर सकते है इसलिए उससे अपने साथ ले जाये।

 

How to Get Reliance Jio Sim at your Doorstep / Cash On Delivery available की पूरी जानकारी पढ़े

आपको Jio sim घर मंगवाने के लिए भी My Jio App को install करना होगा फिर उससे Welcome Offer Code generate करना होगा।

 

1. अब आपको इस लिंक को ओपन करना है और अपनी जानकारी डालनी है।

2. निचे दी गयी images से एक चीज़ सेलेक्ट करे।

Get Reliance Jio Sim Card In Hindi
Get Reliance Jio Sim Card In Hindi

 

How To Impress a Girl In Hindi Language – किसी लड़की को कैसे इम्प्रेस ( impress ) करें

3. अब अपनी address की सारी डिटेल भर दे .

Get Reliance Jio Sim Card In Hindi
Get Reliance Jio Sim Card In Hindi

 

ये सब करने के बाद एक या 2 दिन में रिलायंस jio के executive आपके पास आयंगे तब आपको अपना आधार कार्ड उसको देना होगा और वो आपकी जानकारी को चेक करके आपको eKYC device terminal पे आपके हाथो को फीड करेगा और सिर्फ 15 मिनट में आपकी sim शुरू हो जाएगी।

कौन कौन से मोबाइल डिवाइस Jio Sim को सपोर्ट करते है। 

अब तो लगभग सभी डिवाइस jio को सपोर्ट करने लगे है उनमे से कुछ पॉपुलर कंपनी के डिवाइस की लिस्ट ये है।  Samsung, Micromax, Karbonn, Lava, HTC, LG, Gionee, Lenovo, Motorola, Xiaomi, Oppo, Xolo, Panasonic, Vivo, OnePlus, Intex, Sony, ASUS, Yu, TCL, Alcatel, Huawei, InFocus, Celkon, Itel, LeEco, Sansui, Videocon, iPhone

 

Reliance Jio 4G Sim Card Most Frequently Asked Question FAQ in Hindi:

1. रिलायंस Jio 4G Sim Card Activate /शुरू होने में कितना टाइम लगता है।

शुरूवात में sim card शुरू होने में 2 से 4 दिन लग जाते थे लेकिन अब ज्यादा तर लोगो ने sim ले ली है तो आपकी sim सिर्फ 1 से 2 घंटे में शुरू हो जाती है

 

2. क्या Reliance Jio Sim Card Online मिल सकता है।

पहले तो sim card मिलना मुश्किल था लेकिन अब रिलायंस ने jio sim card at doorstep शुरू कर दी जिससे आप घर बैठे मिल आर्डर कर सकते है और उसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा।

3.My Jio Barcode Shows Redeemed इस प्रॉब्लम से कैसे सुलझे।

जो भी लोग My Jio barcode Shows Redeemed वाले प्रॉब्लम से परेशान है वो इसकी पूरी जानकारी jio care में दे सकते है जिससे वो अपने end पे चेक करके
आपकी मदद कर सके उसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर , Barcode नंबर , हैंडसेट मॉडल विथ IEMI नंबर jio care को ईमेल करे।

Email id: [email protected]

4. क्या में  2 Barcode Generate कर सकता हु। 

नहीं आप सिर्फ और सिर्फ बार अपना baarcode generate कर सकते है

5. Reliance Jio Sim Card की Price/कीमत  कितनी है। 

Reliance Jio Sim Card बिलकुल फ्री है लेकिन जब इस sim के लिए मारामारी चल रही थी तब बहुत से लोगो ने इसको 100 से 500 में खरीदा था। लेकिन अब ये बिलकुल आसानी से मिल रही है।

6. क्या एक Jio Sim दूसरे मोबाइल पर भी चल सकती है क्या 

हा भाई हा आप अपनी jio sim को किसी भी LTE डिवाइस पर उसे कर सकते है और उसके लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है।

7. क्या Jio 4G Sim Card 3G मोबाइल पर चल सकता है क्या। 

इसके लिए मेरा जवाब है बिलकुल नहीं। और चल भी कैसे सकता है और बात बताओ इस मोबाइल में 4G के सिंगल ही नहीं आएंगे उसमे 4G sim कैसे चल सकती है।

8. मेरा Jio Barcode ग़ुम हो गया है में क्या करू 

पहले हो सके तो Jio Baarcode का screnshot ले कर रख ले अगर ऐसा नहीं हो पाया है तो घबराए नहीं निचे दिए गए ऑप्शन से app का cache क्लियर कर दे फिर दुबारा baarcode generate हो जायेगा।

Mobile Settings > Application Manager ⇒ Installed Apps ⇒ MyJio ⇒ Clear app data.

9. मुझे सिर्फ 2GB Data रिलायंस Preview Offer में मिला है अब क्या करू

अनलिमिटेड सिर्फ LYF फ़ोन के लिए ही है लेकिन अब तो सभी मोबाइल के लिए 1 GB डेली के लिए मिल रहा है उसके लिए आपको Jio का Prime Memership vala 99 का रिचार्ज करवाना होगा। और भी jio de dana dan का रिचार्ज करवाना होगा

 

10. Jio Sim मेरी ग़ुम हो गयी है अब क्या करू। 

sim खो गयी है सबसे पहले Reliance customer केयर में जाकर उसको ब्लॉक करवाओ और फिर उसकी FIR करवादो जिससे आपको नयी sim मिल जाएगी लेकिन इस बार थोड़ा होश में रहे और सिम को अच्छे से उसे करे।

 

Contents

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.