Jio ने अब अपने fiber FTTH plan को पुरे देश में लांच करने की तयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में मैं fiber FTTH plan के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातो को आपके सामने सकूंगा। कंपनी के माने तो Jio अपने fiber FTTH plan को अक्टूबर 2017 में लांच सकती है। जैसा कि आप जानते हैं कि रिलायंस Jio broadband ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, सूरत, वडोदरा ,अहमदाबाद, जामनगर सहित विभिन्न शहरों में अपनी सर्विस शुरू कर दी है। इन सभी सिटी को 3 महीने के लिए 100 MBPS की स्पीड दी जा रही है आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये इसमें हम Jio Fiber Plan की पूरी जानकारी Hindi में बताएँगे जो की अभी तक किसी और साइट ने ऐसा नहीं किया।
इसके साथ ही, Jio अब सभी प्रमुख शहरों सहित पॉपुलर सिटी में भी Jio Fiber plan का विस्तार करेगी । अच्छी खबर यह है कि jio Fiber इस इस दिवाली के आसपास लांच होने की उम्मीद है इससे पुरे देश में सस्ता और अच्छा इंटरनेट सबको मिल सकेगा।
अभी Jio fiber भारत में सभी महानगरों में अपनी सर्विस दे रहे है जिसमें कुल 10 शहरों शामिल हैं इसलिए यदि आप इन शहरों में रहते है तो आज ही सिर्फ 500 रुपये के मासिक शुल्क में 100 MBPS की स्पीड का मजा ले। मेने Jio Fiber प्लान को बाकि और ऑपरेटर के साथ तुलना की है इसलिए आप निचे दी गयी पोस्ट को अच्छे से पढ़े।

Jio Fiber Plan in Hindi – Jio Fiber (FTTH) क्या है और इससे कैसे यूज़ करे !
FTTH का मतलब है घर तक फाइबर पहुंचना। इसमें इंटरनेट को घरों, अपार्टमेंट और ऑफिस तक पहुंचना है। Jio Fiber एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है जिसमे optical फाइबर को यूज़ करके सिंग्नल को ट्रांसफर किया जाता है यह पुराने तांबे के तारों ( Cooper Wire ) के मुकाबले बहुत तेजी से काम करता है इसी लिए इसकी स्पीड बहुत तेज होती है। हम Jio Fiber में 256 kbps से लेकर 100 MBPS तक की स्पीड आसानी से मिल सकती है। लेकिन अभी Jio सबको 100 MBPS की स्पीड दे रहा है।
Passport Documents list in Hindi – पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज
Jio Fiber को TV में भी उपयोग कर सकते है इससे हम अपने TV में HD quality के चैनल के साथ Youtube ,Netflix भी देख सकेंगे। रिलायंस ने अपनी DTH सर्विस भी शुरू कर दी है। रिलायंस जिस तरह से हर एक मार्किट में घुस रहा है वो बहुत ही जल्द बहुत से लोगो का धंदा पानी बंद करवा देगा इसलिए अगर आप सर्विस प्रोवाइड करवाते है तो आज से ही अपने कस्टमर के भले के बारे में सोचना शुरू।

Jio FTTH के 100 GB वाले प्लान की क्या कीमत या Price होगी।
jio FTTH दुनिया का सबसे सस्ता प्लान है जो आपको सिर्फ 5 रुपये में 1 GB डाटा देता है। और 100 GB डाटा के लिए आपके सिर्फ 500 रुपये महीने लेगा। बिना किसी तार या हार्डवेयर के आपको अपने घर के लिए सबसे अच्छा इंटरनेट प्लान मिलता है।
Domain Meaning in Hindi – डोमेन नाम क्या होता है
Jio Fiber Plan की तुलना BSNL और Airtel के साथ।
jio के मार्किट में आने से पहले airtel और bsnl ने ब्रॉडबैंड सेक्टर पे कब्ज़ा कर रखा था। आज भारत में करीब 1 करोड़ 80 लाख लोग ब्रॉडबैंड का उपयोग करते है। जिनमे से आधे कस्टमर bsnl को सिर्फ इसलिए यूज़ करते है क्योकि वो सस्ता है जबकि बाकि बचे लोग airtel को अच्छी स्पीड के लिए यूज़ करते है लेकिन अब Jio FTTH आपको दोनों चीज़ एक साथ देने वाला है स्पीड और सस्ता इंटरनेट।
Comparison Table Between BSNL, Airtel, Jio
इंटरनेट कंपनी | रुपये /Pricing | Data | स्पीड/Speed |
---|---|---|---|
BSNL | Rs. 3,999 | 200 GB | 10 Mbps |
Airtel | Rs. 899 | 60 GB | 16 Mbps |
Jio | Rs. 500 | 100 GB | 100 Mbps |
इन सभी प्लान को compare करने के बाद कोई भी बता सकता है की Jio का प्लान कितना अच्छा और उपयोगी है जो आपको 500 रुपये में 100 MBPS की स्पीड देता है। jio FTTH के सुरु होते ही इन सभी कंपनी के प्लान चेंज हो जायँगे
नए कनेक्शन के लिए बुकिंग कैसे करे
कृपया ध्यान दें कि बुकिंग केवल मेट्रो शहरों के लिए ही लागू की गयी है। इसलिए अभी आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते लेकिन दिवाली के बाद आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे ऐसा हमें लगता है। लेकिन आप Jio FTTH के (टोलफ़्री) नंबर 1800-103-8877 पर कॉल करके ये पूछ सकते है की आपके शहर में fiber ऑप्टिक्स है या नहीं और उसके बाद पास के Reliance DX mini store या showrooms में जाकर jio ब्रॉडबैंड के ट्रायल के बारे पूछ सकते है और 3 महीने के लिए फ्री में यूज़ कर सकते है। फ्री ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी Jio Fiber Preview Offer वाली गाइड को भी पढ़ सकते है।
में तो जरूर Jio FTHH सर्विस को यूज़ करूँगा और आप क्या करंगे ये हमें अपने कमेंट के जरिये जरूर बताये और आपको हमारी पोस्ट कसी लगी ये भी बताना ना भूले