Reliance Jio ने पूरी इंडिया की telecom market को तितर-बितर कर दिया था जब उन्होंने अपना मार्किट में free Reliance Jio सिम लॉन्च किया था। अपने सर्विस के 170 दिनों में ही उसने 100 million subscribers बना लिए थे। सिर्फ और सिर्फ Reliance Jio के कारण आज मार्किट में 4g phone और 4g इंटरनेट की कीमत काफी काम हो गयी है। Reliance अभी बार मोबाइल मार्किट में गड़बड़ी मचाने आ रहा है अपने सबसे सस्ते 4G VoLTE मोबाइल के साथ जो आपको free में मिलेगा। जी हा आपने सही सुना सिर्फ एकदम फ्री। आपको यह फ़ोन लेने के लिए कोई रुपये नहीं देने होंगे इसके लिए आपको सिर्फ 1500 सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो आपको 3 साल बाद वापिस दे दी जाएगी। आप इस फ़ोन को कब और कैसे बुक कर सकते है इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़े. You can start Jio Phone Booking from jio Official Website.
How to Buy Buy Reliance Jio 4G phone free
Economic Times के अनुसार Reliance Jio बहुत जल्द अपने सबसे सस्ते 4G VoLTE मार्किट में लाने वाला है जिनकी कीमत सिर्फ जीरो रुपए रखी गयी है। July 21 को होने वाली मीटिंग में मुकेश अम्बानी ने इस फ़ोन की कोई कीमत नहीं रखी गयी लेकिन सिर्फ 1500 डिपाजिट की तरह लिए जायँगे जो आपको पुरे 3 साल बाद वापिस दे दिए जायँगे। कंपनी ने 18 से 20 million फ़ोन चीन से मंगवा लिए है जो की चीन में ही बने थे।

Reliance अपने 4g unable फ़ोन से 2g यूज़ कर रहे लोगो को अपने jio 4g पर लाना चाहती है इसी लिए वो Rs. 975 की सब्सिडी हर फ़ोन पर देगी। सस्ता 4g फ़ोन और सस्ता 4g इंटरनेट Reliance jio के मार्किट शेयर को बहुत ऊपर तक लेके आएगा और Reliance की सक्सेस की नयी कहानिया बनेगी। अभी April 2017 में Reliance jio के 112.55 million subscribers है
Reliance Jio 4G VoLTE Phone Features Detail
ये फ़ोन 2 variants में आएगा। एक में Qualcomm processor होगा और दूसरे में Spreadtrum chip processor होगा। इसके साथ साथ आपको Jio 4G feature phone में ये सरे फीचर मिलेंगे।

- 2.4-inch display
- 512MB RAM
- 4GB internal storage
- microSD card support
- 2-megapixel rear camera
- VGA front camera
- Wi-Fi
- GPS
- NFC
- 4G VoLTE support
इस फ़ोन के यूजर को Jio apps के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। फ़ोन में MyJio, JioTV, JioCinema, and JioMusic apps के लिए अलग से बटन दिए गए है जिससे आपको कोई दिकत नहीं आएगी। और इस फ़ोन में Voice calls and SMSs हमेशा के लिए फ्री होंगे
jio phone आपको कब मिलना शुरू होगा
इसकी बुकिंग August 15 से शुरू कर दी जाएगी लेकिन से सिर्फ कुछ शहरो के लिए होगी जबकि पूरी तरह से इस फ़ोन को आप MyJio app या Jio offline stores पर जाकर भी बुक कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको August 24 तक का इंतज़ार करना होगा।
jio phone के प्लान और चार्जेज क्या है
इसके लिए आपको सिर्फ हर महीने Rs 153 देने होंगे इससे आपको मिलेगा सब कुछ अनलिमिटेड। अभी जयादतर लोग 2g फ़ोन में हर महीने 200 से 250 खर्च कर देते है। रिलायंस जिओ का टारगेट इस तरह की ऑडियंस के लिए है।
अगर jio फ़ोन लेना चाहते है तो आपको सिर्फ 1500 +153 *12 = 3336 रुपए देने होंगे फिर आप पुरे 1 साल तक किसी तरह का कोई बिल नहीं देना होगा।
सिर्फ 3 हज़ार रुपए में इतना सब कुछ सुन कर यकीन नहीं होता। अगर आप अभी 2g फ़ोन यूज़ कर रहे है तो आप इस फ़ोन के रजिस्ट्रेशन करवाए क्योकि बाद इसके लिए बहुत ज्यादा भीड़ लगने वाली है
जो कोई भी इस फ़ोन खरीदना चाहता है या इसे बुक करना चाहता है अभी निचे कमेंट करे या इस आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करे।
I WANTS TO BUY RELIANCE 4G MOBILE PHONE PRICE RS 500/ ONLY.PLZ CONTACT TO ME 9450293228.THANK YOU.