Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi संदीप माहेश्वरी की जानकारी हिंदी में

2 MINS READ

हेल्लो दोस्तो आज मे आपके लिये एक category शुरु कर रहा हु जिसमे आपको दुनिये के ऐसे लोगो के बारे मे बताएँगे जिससे आप बहुत कुछ सीख़ सकेंगे। संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari भी उन्ही में से एक है की जानकारी हिंदी में

Sandeep Maheshwari को जो लोग जानते है उनको पता है की वो एक फोटोग्राफर, कंपनी के मालिक और मोटिवेशन वक्ता हैं। वो imagesbazaar नाम की एक कंपनी को चलाते है जिसका काम लोगो को उनकी जरुरत की हिसाब से फोटो देते है और उससे उनकी कमाई होती है आपको Sandeep Maheshwari के बारे में एक बात बताना चाहूंगा की वो अकेले आदमी है जो youtube से एक रूपया नहीं कमाते वरना उनके चैनल पर जितने सब्सक्राइबर है उससे वो बिना कुछ करे 10 से 20 lac हर महीने कमा सकते है उसके लिए उन्हें सिर्फ ads को यूट्यूब पर ON करना है।

लेकिन शयाद ऐसी ही चीज़े Sandeep Maheshwari को सबसे अलग बनाती है।

Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi

 

sandeep-maheswari wiki

Sandeep Maheshwari के पापा का नाम Roop Kishore Maheshwari है उनकी मम्मी का नाम Shakuntala Rani Maheswari है उनकी एक बहन है। उनका जन्म Sept 28, 1980 . उनके पिता एक बिज़नेस था लेकिन कुछ वजह से वो बंद हो गया क्योकि उनके पार्टनर ने कुछ काम सही नहीं किया इसलिए वो अलग हो गए और खुद कुछ करने की सोचने लगे लेकिन बहुत से काम शुरू करने के बाद भी उनका कोई बिज़नेस नहीं चला।

उस समय वह 10 में पढ़ते थे और साथ साथ अपने परिवार की मदद भी करते थे। इसके बाद Sandeep ने दिल्ली के किरोरीमल कॉलेज से बी.कॉम में एडमिशन ले लिया।  लेकिन जल्दी ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ थी।

Also Read:

Sandeep Maheshwari Success Story in Hindi

उन्ही दिनों की बात है जब किसी ने उन्हें MLM कंपनी से जुड़वाँ दिया। आपको बता दू की MLM कंपनी वही होती है जहा आपको मेंबर बनाने होते है उससे आपको कुछ रुपया मिलते है लेकिन 2000 से 2010 तक इस तरह की बहुत धूम थी उसी समय amway aur RCM बिसनेस भी grow कर रही थी।

MLM के सेमिनार में उनको पता चला की बिना की ज्यादा पढ़ाई के आप लाखो रुपए भी कमा सकते है लेकिन MLM का सारा बेस इस बात पर डिपेंड करता है की आप किनते और नए मेंबर बना सकते है Sandeep से ज्यादा लोग नहीं जुड़ सके और उन्होंने अपना सारा ध्यान Modeling की तरफ कर दिया। लेकिन लोगो की इतनी भीड़ को देखर उन्होंने इसको भी छोड़ दिया लेकिन इस चीज़ ने उनको ये ‘सोचने पर मजबूर कर दिया की इतने सरे model अपनी फोटो क्लिक करवाने के लिए कहा कहा घूमते होंगे

चलो इनके लिए कुछ ऐसा किया जाये की सस्ते में इनको अपना फोटोशूट भी मिल जाये इसलिए Sandeep ने 1 हफ्ते का फोटोग्राफी का एक crash कोर्स किया उसके बाद newspaper में ad दिया ताकि बहुत से मॉडल का फोटोशूट कर सके लेकिन बहुत ज्यादा लोगो ने फोटोशूट नहीं करवाया

इसका रीज़न ये रहा की Sandeep को बहुत से लोग नहीं जानते थे की वो एक अच्छे फोटोग्राफर है लोग उन्ही से फोटो क्लिक करवाते है वो फेमस हो इसलिए Sandeep ने सोचा कुछ ऐसा किया जाये जिससे वो फेमस हो सके।

Sandeep Maheshwari ने फोटोग्राफी में World Record बना दिया उसके लिए उसने 12 घंटे में 100 Models के साथ मिलकर लगातार 10,000 फोटो क्लिक किए और सभी फोटो एक दूसरे से अलग थे कोई भी एक दूसरे से मिल नहीं रहा था।

उसके बाद Sandeep Maheshwari ने Marketing पर एक अलग तरह की किताब लिखी जिससे सिर्फ कुछ ही लोगो ने ख़रीदा उस किताब के बारे में खास बात ये थी वो लास्ट से सुरु होती थी इसका मतलब ये है की अगर आपको उसको पढ़ना है तो आखिरी पेज शुरू करना होगा।

If You can’t even change way of read. How can you change way of think?

कुछ दिनों के बाद कुछ ऐसा हुवा की उनकी कंपनी Imagesbazaar.com की का आईडिया आ गया।

उनके किसी पुराने क्लाइंट ने उनकी क्लिक की हुई किसी फोटो को अपनी कंपनी के इस्तेमाल करने के लिए संदीप से बात की और उसके लिए उसने 2500 रुपए देने की बात कही।

उसके बाद संदीप को समझ आया की इस तरह के काम से क्लाइंट का फोटो-शूट में टाइम और मॉडल का टाइम भी बच सकता है। इससे एक नए तरह का Concept सामने आया शयाद उसी के कारन आज मार्किट में Imagesbazaar.com की तरह और बहुत बड़ी बड़ी कंपनी चल रही है जो stock.adobe.com stockphoto.com burst.shopify.com

Also Read:

 

Sandeep Maheshwari Wife Name and Images

Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi संदीप माहेश्वरी की जानकारी हिंदी में 1 Sandeep-Maheshwari-Wife-photo-1 Sandeep-Maheshwari-Wife-photo-1

Sandeep Maheshwari की wife का नाम रूचि माहेश्वरी है देखने में दोनों की जोड़ी बहुत ही अच्छी लगती है। इनदोनो को एक बेटी और एक बेटा है

Sandeep Maheshwari Awards in Hindi

  • एंटरप्रेन्योर इंडिया समिट द्वारा वर्ष 2013 का क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर अवार्ड
  • “बिज़नेस वर्ल्ड” पत्रिका द्वारा भारत के सबसे प्रमुख उद्यमियों में से एक ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फ़ोरम द्वारा स्थापित स्टार यूथ अचीवर अवार्ड
  • ब्रिटिश काउंसिल द्वारा युवा रचनात्मक उद्यमी पुरस्कार, ब्रिटिश उच्चायोग का एक प्रभाग “ET Now” टेलीविजन चैनल द्वारा कल का पुरस्कार पायनियर
  • इसके अलावा, वह लगभग सभी प्रमुख पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों जैसे द इकोनॉमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, सीएनबीसी-टीवी 18, आईबीएन 7, ईटी नाउ, न्यूज़एक्स और अधिक में भी चित्रित किया गया है।

Best Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

 

  • अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखो नहीं तो विचार आपको नियंत्रित कर लेंगे ।
  • यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं जो आपके जीवन को बदल देगा, तो आईने में देख लें।
  • आप विफल हो सकते हैं, लेकिन जब तक आप हार नहीं मान लेते, तब तक आप असफल नहीं होते।
  • अपने विचारों से खुद को अलग करने की क्षमता स्वतंत्रता के लिए आपका टिकट होता है।
  • आपको शक्तिशाली होना है, इसलिए नहीं कि आप दूसरों को हरा सकते हैं, बल्कि दूसरों के द्वारा हरा नहीं पाने से।
  • इस समय खुश रहो, यह समय तुम्हारा जीवन है।
  • पैसा एक कार में पेट्रोल जितना महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा नहीं।
  • आप जो कुछ भी चाहते हैं वह आपके भीतर है, आप अपने भीतर देखें और आपको सब कुछ मिल जाएगा।

Sandeep Maheshwari YouTube Videos

Sandeep Maheshwari सर अपने वीडियो के जाने जाते है अगर आपको किसी भी तरह की दिकत या परेशानी हो तो आप उनके यूट्यूब चैनल को देख सकते है। उनके किसी भी वीडियो पर आपका कोई भी ad नहीं मिलेगी इससे पता चलता है की वो पैसे के लिए youtube पर नहीं है।

अगर आप ये सोच रहे है की वो अपनी वीडियो पर ads क्यों नहीं लगते तो आप निचे दिए हुवे वीडियो देख सकते है

Sandeep Maheshwari life changing seminar in hindi (ये वाला वीडियो उनकी अब तक की सभी वीडियो से बड़ा है जो की 2 घंटे का है इसकी )

 

Sandeep Maheshwari के जुड़े हुवे कुछ सवाल जो इनके फैन ने पूछे है हमने उनको Questionhub.google.com से निकला है।

Q1. sandeep maheshwari motivation video me paisa kaise kamata h

A. sandeep maheshwari अपने किसी भी वीडियो से कोई भी रूपये नहीं कमाते है

Q2. Sandeep maheshwari inter college Name

A. Sandeep maheshwari जी ने Kirori Mal College से बी.कॉम में एडमिशन लिया था लेकिन कॉलेज बिच में ही छोड़ दिया।

Q3. What were the subject of Sandeep Maheshwari in 11th class?

ASandeep Maheshwari ने कॉमर्स से पढ़ई की है

Q4. Sandeep maheshwari ka photography mein world record kese tode ???

Sandeep maheshwari रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आपको 12 घंटे में 100 Models से ज्यादा के साथ 11 000 फोटो क्लिक करने होंगे

Q5. is kanika maheshwari sister of sandeep maheshwari
नहीं

Q6. What subject did Sandeep Maheshwari take science or commerce in school?

A. Sandeep Maheshwari ने स्कूल में commerce ली थी। लेकिन उससे उनके करियर पर कोई फरक नहीं पड़ा इसलिए आपसे निवेदन है की अपना ध्यान कही और लगाए

Q7. sandeep maheshwari ke show me kese jaye

A. sandeep maheshwari के शो में जाने के लिए आपको उनकी वेबसाइट में जाकर रजिस्टर करना होगा। उसकी पूरी जानकारी हमने निचे दी है।

सबसे पहले आपको उनकी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा

sandeep maheshwari wiki hindi sandeep maheshwari wiki hindi

 

Sandeep Maheshwari के बारे में जितना हो सके आपको बता दिया है अगर आपको कुछ और भी जानने की इच्छा हो तो हमे कमेंट करके जरूर बातये।

Also Read:

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.