What is Linux in Hindi Features of linux in Hindi linux के क्या फायदे है।

2 MINS READ

हेलो दोस्तों अपने विंडो कंप्यूटर पर तो बहुत बार काम किया होगा लेकिन कभी Linux कंप्यूटर पर काम किया है तो आप जानते होंगे की Linux क्या होता है या फिर What is Linux in Hindi . लेकिन अगर आपको Linux में नहीं पता आज हम आपको बतायंगे की Linux kya hota है और Linux के क्या फायदे होते है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो window की तरह होता है या फिर ये कहना ठीक होगा की window Linux की तरह होता है। निचे हम आपको ये भी  बतायेंगी की Linux को बनाने का श्रेय किसको जाता है और उसको बनाने के पीछे क्या उदेशय रहा है।

कुछ हैरान करने वाली Linux की बातें।What is Linux in Hindi Features of linux in Hindi linux के क्या फायदे है। 1

  • Linux में अब तक 20,323,379 लाइन का कोड लिखा जा चूका है जो की बहुत ज्यादा है।
  • Linux को दुनिया में ज्यादा तर सभी space programme में इस्तेमाल किया जाता है।
  • दुनिया के सबसे तेज़ चलने वाले supercomputers Linux OS का इस्तेमाल करते है।
  • आपको ये जानकारों हैरानी होगी की Linus Torvalds जो की Linux के जनक माने जाते है उनको Steve Jobs ने नौकरी का ऑफर दिया था और कहा की Linux पर और काम करना बंद करें लेकिन Linus Torvalds ने उसका ऑफर ठुकरा दिया।
  • 95% Linux को C language में बनाया गया है।
  • Android Linux के kernel पर चलता है जिसको 2 billion लोग इस्तेमाल करते है।

Also Read:

What is Linux in Hindi

Linux Unix (एक प्रकार का OS ) जैसा ही ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह open source operating system है इसका मतलब है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी कंपनी से कोई license लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह General Public License के अंदर आता है इसका मतलब की कोई भी इसके कोड को अपने हिसाब से बदल सकता है और उसके मार्किट में बेच भी सकता है। Linux एक मिनिक्स नाम OS का एडवांस version है इसका विकास 1960 के टाइम AT &T की bell लैब में हुवा था उस समय वह कोड को किसी को बेच नहीं सकती थी इसलिए बिना शर्त सरकार तथा विश्वविद्यालयों को दे दिया। 1980 तक UNIX बहुत लोकप्रिय, शक्ति शाली, एवं स्थिर औपरेटिंग सिस्टम बन गया

Linux का किसने इतना बड़ा बनाया

Linux एक licensing open source है जिसका licensing किसी को नहीं है लेकिन इसका नाम Linus Torvalds के नाम पर रखा गया क्योकि सबसे ज्यादा
Linux के यहाँ तक पहुंचाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। Linux को बहुत सारे लोग थे जिन्होंने उसको develop करने में बहुत ज्यादा योगदान दिया। उस टाइम यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था जो इतने सारे लोगो के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम करते थे और हर कोई source code में changes कर सकते है

Also Read

Linux History – लिनक्स का इतिहास

UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुवात 1969 में संयुक्त राज्य अमेरिका में AT& T की बेल लैब में केन थॉम्पसन, डेनिस रिची, डगलस मैक्लॉयय द्वारा की गई थी । UNIX पहली बार 1971 में रिलीज हुआ, और पूरी तरह से Assembly भाषा (जो की मशीन द्वारा समझी जाती है ) में लिखा गया था, बाद में, 1973 में डेनिस रिची (जो की प्रोग्रामिंग C के जनक है ) द्वारा प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा गया था

Linux के जरुरी पार्ट कोनसे होते है

1. Kernel – Kernel किसी भी operating system का बहुत जरुरी पार्ट होता है और Kernel का main काम हार्डवर्ड से बातचीत करके आपके सारे काम करवाने में मदद करता है। Kernel एक खास तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो low-level hardware की जानकारी से हर प्रोग्राम या सर्विस जरुरी रिसोर्स देता है

2. System Library − System libraries application programs या system utility Kernel के features को इस्तेमाल करता है।

3. System Utility − System Utility वो छोटे छोटे programs होते है एक पूरा टास्क को पूरा करने के लिए काम करते है।

 

Linux की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Commands

Linux एक Commands based operating system है जहा पर ज्यादा तर काम Commands से होते है। इसलिए आज हम आपको कुछ जरुरी Commands बता रहे है जो आपको Linux में काम करने लिए बहुत आसानी होगी।

 

1. ls : इस कमांड से उस directory की सारी list आपके सामने आ जाएगी।

2. cd : CD का मतलब होता है change डायरेक्टरी तो आप अपनी डायरेक्टरी को बदल सकते है।

3. cat : इससे आप file content को screen पर display कर सकते हैं, इसके साथ text files को copy और combine भी कर सकते हैं.

4. history : इस कमांड से executed commands list देख सकते हैं.

5. chmod : इस कमांड से file permission को बदल सकते हैं.

6. chown : इस कमांड से file owner बदल सकते हैं.

7. clear : इससे आप clear screen कर सकते हैं fresh start के लिए.

8. file : इससे आप file में मेह्जुद type of data को recognize कर सकते हैं.

9. find: इससे आप file में कोई भी term search कर सकते हैं.

10. man : इससे आप specific command के लिए help display कर सकते हैं.

11. rm : इससे आप files and directories (empty or non-empty) remove कर सकते हैं.

12. pwd : इससे आप current user working directory को display करवा सकते हैं.

13. ps : इससे आप running process id के साथ और दुसरे information को display करवा सकते हैं.

14. passwd : इससे आप user password बदल सकते हैं.

15. more : इससे कोई भी file page by page display कर सकते हैं.

16. kill : इससे आप कोई भी process को kill यानि खत्म भी कर सकते हैं उसके लिए process id भी देनी होगी

17. unzip : इस कमांड से आप किसी भी फाइल को unzip या uncompress कर सकते हैं.

18. shutdown : इस कमांड से machine को shutdown कर सकते हैं.

 

Windows और Linux में क्या difference होता है

 

                   Windows                               Linux
Windows की प्राइस बहुत Expensive है Linux बिलकुल फ्री है
Windows open source नहीं है  Linux open source है
Windows में बहुत सारे viruses और malware का अट्रैक होता है  Linux इस मामले में बहुत सिक्योर है
Windows का File names Case insensitive है इसका मतलब है की आप कमांड को छोटा या बड़े फॉर्मेट में लिख सकते हो  Linux का File names Case sensitive है इसका मतलब है की आप कमांड छोटे फॉर्मेट का अलग मतलब और बड़े फॉर्मेट का अलग मतलब होता है
windows में FAT, FAT32, NTFS and ReFS नाम के File system होते है Linux में EXT2, EXT3, EXT4, Reisers FS, XFS and JFS नाम के File system होते है
Windows की efficiency Linux से काम होती है  Linux Effective running efficiency होती है
Windows में directories को \ Forward slash से अलग किया जाता है Linux में directories को / Back slash से अलग किया जाता है
Windows को अपने हिसाब से Customizable नहीं कर सकते है Linux को अपने हिसाब से Customizable कर सकते है
Windows को Booting सिर्फ primary partition होता है Linux में primary or logical partition से होता है
Windows ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस होता है जिससे हम माउस से कण्ट्रोल कर सकते है Linux पूरी तरह से कमांड बेस्ड OS है

 

Also Read

 

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.