Amitabh Bachchan History in Hindi अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

1 MIN READ

हेलो दोस्तों आज हम आपके Amitabh Bachchan History in Hindi या अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय के बारे में बहुत सारी नयी और पुरानी बातें बातयेंगे ताकि आप सबसे पॉपुलर एक्टर के बारे अच्छे से जान सके। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बचपन से जवानी तक का सफर के बारे में सारी जानकारी देंगे। ज्यादातर लोग उन्हें बिग ब के नाम से भी जानते है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं। 1970 के दशक के दौरान वो बहुत लोकप्रिय अभिनेता थे तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रमुख व्यक्तित्व बन गए हैं।आईये शुरू करते है Amitabh Bachchan History in Hindi की शुरुवात

 

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में बहुत से पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 3 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और 12 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं। उनके नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का भी रिकार्ड है। अमिताभ बच्चन को उनके प्रसिद्द टी.वी. शो “कौन बनेगा करोड़पति” में होस्ट की भूमिका से भी बहुत ज्यादा सफलता मिली है

अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ है। इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन है अभिषेक बच्चन जो एक अभिनेता हैं और जिनका विवाह ऐश्वर्या राय से हुआ है।

अमिताभ बच्चन ने बहुत अभियान से जुड़े है जो हमारे देश में बहुत सफल हुवे जैसे पोलियो उन्मूलन अभियान,तंबाकू निषेध परियोजना

amitabh bachchan history in hindi

Amitabh Bachchan History in Hindi

अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश मे हुवा थ और उनके पिता, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे, जबकि उनकी माँ तेजी बच्चन कराची से संबंध रखती थीं।

आरंभ में बच्चन का नाम इंकलाब रखा गया था जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग में किए गए प्रेरित वाक्यांश इंकलाब जिंदाबाद से लिया गया था। लेकिन बाद में इनका फिर से अमिताभ नाम रख दिया गया अमिताभ का मतलब होता है “ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा”।

अमिताभ का पूरा नाम Amitabh श्रीवास्तव था जिसको बाद में बदल कर Amitabh Bachchan कर दिया गया।

अमिताभ, हरिवंश राय बच्चन के दो बेटों में सबसे बड़े हैं। उनके दूसरे बेटे का नाम अजिताभ है। इनकी माता की थिएटर में गहरी रुचि थी और उन्हें फ़िल्म में भी रोल की पेशकश की गई थी किंतु इन्होंने गृहणि बनना ही पसंद किया। अमिताभ के करियर के चुनाव में इनकी माता का भी कुछ हिस्सा था क्योंकि वे हमेशा इस बात पर भी जोर देती थी कि उन्हें सेंटर स्टेज को अपना करियर बनाना चाहिए।अमिताभ बच्चन के पिता का देहांत 2003 में हो गया था जबकि उनकी माता की मृत्यु 21 December 2007 में हुई थीं।

Amitabh Bachchan कहा तक पढ़े हुवे है।

Amitabh Bachchan पिता ने उस समय मे इंग्लिश से एम.ए किया था तो आप समझ सकते है की बचपन से ही उनकी पढ़ाई पर कितना धयान दिया गया होगा।

इनकी भी पढ़ाई मे उतनी ही रूचि थी, यह बहुत ही होशियार थे. इन्होंने अपनी शुरू की शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी, बॉयस हाई स्कूल इलाहाबाद से प्राप्त की थी. उसके बाद शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद की शिक्षा इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज,दिल्ली से पूरी की, यहाँ इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्टस की डिग्री प्राप्त की है

उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए कोलकता की एक शिपिंग फर्म बर्ड एंड कंपनी में किराया ब्रोकर की नौकरी छोड़ कर मुंबई चले गए।

Also Read:

Amitabh Bachchan के Acting career की शुरुवात

अमिताभ बच्चन ने फ़िल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी सात हिंदुस्तानी के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में काम किया। उत्पल दत्त, मधु और जलाल जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है। फ़िल्म ने ज्यादा पैसे तो नहीं कमाए लेकिन अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरूस्कार मिला।

उसके बाद आनंद नामक फ़िल्म आई जिसमें उन्होंने उस समय के लोकप्रिय कलाकार राजेश खन्ना के साथ काम किया उसमे अमिताभ बच्चन ने डॉ॰ भास्कर बनर्जी की भूमिका निबाही जिसने कैंसर के एक रोगी का उपचार किया इसके लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

एस. रामनाथन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फ़िल्म बॉम्बे टू गोवा में एक कॉमेडी की भूमिका निभाई। इन्होंने अरूणा ईरानी, महमूद, अनवर अली और नासिर हुसैन जैसे कलाकारों के साथ कार्य किया है।

टीवी का दौर

अमिताभ बच्चन का एक वो भी दौर आया था जब उनकी ज्यादातर फिल्मे फ्लॉप हो गयी थी और उनके ऊपर बहुत सारा क़र्ज़ हो गया था तब 2000 year में टीवी आने का फैसला लिया बहुत लोगो ने कहा ये आप गलत कर रहे है लेकिन उन्होंने अपने मन की बात सुनी कौन बनेगा करोड़पति होस्ट के रूप मे शो किया जिसने TRP के सारे रिकॉर्ड छोड़ दिए और आज तक यह शो अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे है

आपको बता दे की कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का मौका एक बार SRK को भी मिला था लेकिन लोगो उनको ज्यादा पसंद नहीं किया और अमिताभ बच्चन को ही उनका होस्ट बना दिया गया तब से आज तक अमिताभ बच्चन ही इसी शो को होस्ट कर रहे है।

 

Amitabh Bachchan द्वारा की गयी अब तक की सारी फिल्मो की पूरी लिस्ट

 

साल फ़िल्म भूमिका
196 9 सात हिंदुस्तानी अनवर अली
भुवन सोम कमेन्टेटर (स्वर)
1971 परवाना कुमार सेन
आनंद
डॉ॰ कुमार भास्करबनर्जी / बाबू मोशाय
रेश्मा और शेरा छोटू
गुड्डी खुद
प्यार की कहानी राम चन्द्र
1972 संजोग मोहन
बंसी बिरजू बिरजू
पिया का घर
एक नज़र
मनमोहन आकाश त्यागी
बावर्ची वर्णन करने वाला
रास्ते का पत्थर जय शंकर राय
बॉम्बे टू गोवा रवि कुमार
1973 बड़ा कबूतर
बंधे हाथ शामू और दीपक
ज़ंजीर इंस्पेक्टर विजय खन्ना
गहरी चाल ) रतन
अभिमान सुबीर कुमार
सौदागर ) मोती
नमक हराम विक्रम (विक्की)
1974 कुँवारा बाप ऍगस्टीन
दोस्त आनंद
कसौटी
अमिताभ शर्मा (अमित)
बेनाम अमित श्रीवास्तव
रोटी कपड़ा और मकान विजय
मजबूर रवि खन्ना
1975 चुपके चुपके
सुकुमार सिन्हा / परिमल त्रिपाठी
फरार राजेश (राज)
मिली शेखर दयाल
दीवार विजय वर्मा
ज़मीर बादल / चिम्पू
शोले जय (जयदेव)
1976 दो अनजाने अमित रॉय / नरेश दत्त
छोटी सी बात
कभी कभी अमित मल्होत्रा
हेराफेरी
विजय / इंस्पेक्टर हीराचंद
1977 आलाप आलोक प्रसाद
चरणदास कव्वाली गायक
अमर अकबर एंथोनी एंथोनी गॉन्सॉल्वेज़
शतरंज के खिलाड़ी वर्णन करने वाला
अदालत धर्म / व राजू
इमान धर्म अहमद रज़ा
खून पसीना शिवा/टाइगर
परवरिश अमित
1978 बेशरम राम चन्द्र कुमार/
प्रिंस चंदशेखर
गंगा की सौगंध जीवा
कसमें वादे अमित / शंकर
त्रिशूल विजय कुमार
डॉन डॉन / विजय
मुकद्दर का सिकंदर सिकंदर
1979 द ग्रेट गैम्बलर
जय / इंस्पेक्टर विजय
गोलमाल खुद
जुर्माना इन्दर सक्सेना
मंज़िल अजय चन्द्र
मि० नटवरलाल
नटवरलाल / अवतार सिंह
काला पत्थर विजय पाल सिंह
सुहाग अमित कपूर
1980 दो और दो पाँच विजय / राम
दोस्ताना विजय वर्मा
राम बलराम इंस्पेक्टर बलराम सिंह
शान विजय कुमार
1981 चश्मेबद्दूर
कमांडर
नसीब जॉन जॉनी जनार्दन
बरसात की एक रात एसीपी अभिजीत राय
लावारिस हीरा
सिलसिला (फिल्म) अमित मल्होत्रा
याराना किशन कुमार
कालिया कल्लू / कालिया
1982 सत्ते पे सत्ता रवि आनंद और बाबू
बेमिसाल
डॉ॰ सुधीर रॉय और अधीर राय
देश प्रेमी
मास्टर दीनानाथ और राजू
नमक हलाल अर्जुन सिंह
खुद्दार
गोविंद श्रीवास्तव / छोटू उस्ताद
शक्ति विजय कुमार
1983 नास्तिक शंकर (शेरू) / भोला
अंधा क़ानून
जान निसार अख़्तर खान
महान
राणा रनवीर, गुरु, और इंस्पेक्टर शंकर
पुकार रामदास / रोनी
कुली इकबाल ए .खान
1984 इंकलाब’ अमरनाथ
शराबी विक्की कपूर
1985 गिरफ्तार
इंस्पेक्टर करण कुमार खन्ना
मर्द राजू ” मर्द ” तांगेवाला
1986
एक रूका हुआ फैसला
आखिरी रास्ता डेविड / विजय
1987 जलवा खुद
कौन जीता कौन हारा खुद
1988 सूरमा भोपाली
शहंशाह
इंस्पेक्टर विजय कुमार श्रीवास्तव
/ शहंशाह
हीरो हीरालाल खुद
गंगा जमुना सरस्वती गंगा प्रसाद
1989 बंटवारा ‘ वर्णन करने वाला
तूफान तूफान और श्याम
जादूगर गोगा गोगेश्‍वर
मैं आज़ाद हूँ आज़ाद
1990 अग्निपथ
विजय दीनानाथ चौहान
क्रोध
आज का अर्जुन भीमा
1991 हम टाइगर / शेखर
अजूबा अजूबा / अली
इन्द्रजीत इन्द्रजीत
अकेला इंस्पेक्टर विजय वर्मा
1992 खुदागवाह बादशाह खान
1994 इन्सानियत इंस्पेक्टर अमर
1996 तेरे मेरे सपने वर्णन करने वाला
1 99 7 मृत्युदाता
डॉ॰ राम प्रसाद घायल
1998 मेजर साब
मेजर जसबीर सिंह राणा
बड़े मियाँ छोटे मियाँ
इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह और बड़े मियाँ
1999 लाल बादशाह
लाल ” बादशाह ” सिंह और रणबीर सिंह
सूर्यवंशम
भानु प्रताप सिंह ठाकुर और हीरा सिंह
हिंदुस्तान की कसम कबीरा
कोहराम
कर्नलबलबीर सिंह सोढी (देवराज हथौड़ा)
और दादा भाई
हैलो ब्रदर व्हाइस ऑफ गोड
2000 मोहब्बतें नारायण शंकर
2001 एक रिश्ता विजय कपूर
लगान वर्णन करने वाला
अक्स मनु वर्मा
कभी ख़ुशी कभी ग़म यशवर्धन यश रायचंद
2002 आंखें विजय सिंह राजपूत
हम किसी से कम नहीं डॉ॰ रस्तोगी
अग्नि वर्षा इंद्र (परमेश्वर)
कांटे
यशवर्धन रामपाल / ” मेजर “
2003 खुशी वर्णन करने वाला
अरमान डॉ॰ सिद्धार्थ सिन्हा
मुंबई से आया मेरा दोस्त वर्णन करने वाला
बूम बड़े मिया
बागबान राज मल्होत्रा
फ़नटूश वर्णन करने वाला
2004 खाकी
डीसीपीअनंत कुमार श्रीवास्तव
एतबार डॉ॰रनवीर मल्होत्रा
रूद्राक्ष वर्णन करने वाला
इंसाफ वर्णन करने वाला
देव
डीसीपीदेव प्रताप सिंह
लक्ष्य कर्नलसुनील दामले
दीवार मेजर रणवीर कौल
क्यूं…!हो गया ना राज चौहान
हम कौन है
जॉन मेजर विलियम्स और
फ्रैंक जेम्स विलियम्स
वीर – जारा सुमेर सिंह चौधरी
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
मेजर जनरल अमरजीत सिंह
2005 ब्लैक देवराज सहाय
वक़्त ईश्‍वरचंद्र शरावत
बंटी और बबली डीसीपी दशरथ सिंह
परिणीता वर्णन करने वाला
पहेली गड़रिया
सरकार
सुभाष नागरे / ” सरकार “
विरूद्ध विद्याधर पटवर्धन
रामजी लंदनवाले खुद
दिल जो भी कहे शेखर सिन्हा
एक अजनबी सूर्यवीर सिंह
अमृतधारा खुद
2006 परिवार वीरेन साही
डरना जरूरी है प्रोफेसर
कभी अलविदा न कहना
समरजित सिंह तलवार (आका.सेक्सी सैम)
बाबुल बलराज कपूर
2007 एकलव्य: द रॉयल गार्ड एकलव्य
निशब्द विजय
चीनी कम बुद्धदेव गुप्ता
शूटआऊट ऍट लोखंडवाला डिंगरा
झूम बराबर झूम सूत्रधार
राम गोपाल वर्मा की आग बब्बन सिंह
ओम शांति ओम खुद
द लास्ट इयऱ हरीश मिश्रा
2008 यार मेरी जिंदगी
भूतनाथ (कैलाश नाथ)
सरकार राज सुभाष नाग्रे
गोड तुस्सी ग्रेट हो सर्वशक्तिमान ईश्वर
200 9 दिल्ली -6 दादाजी
अलादीन जिन
पा ऑरो
2010 रण
तीन पत्ती प्रो वेंकट सुब्रमण्यम
कंधार लोकनाथ शर्मा
2011 बुड्ढा…होगा तेरा बाप विजय मल्होत्रा
आरक्षण प्रभाकर आनंद
2012 मि० भट्टी ऑन छुट्टी स्वयं
डिपार्टमेंट गायकवाड़
बोल बच्चन स्वयं
इंग्लिश विंग्लिश सहयात्री
2013 बॉम्बे टॉकीज़ स्वयं
सत्याग्रह
बॉस सूत्रधार
कृश-३ सूत्रधार
महाभारत भीष्म (आवाज़)
द ग्रेट गैट्सबी (अंग्रेजी फ़िल्म) विशेष भूमिका
2014 भूतनाथ रिटर्न्स
मनम (तेलुगु फ़िल्म)
2015 शमिताभ
हे ब्रो
पीकू
2016 वज़ीर
की एण्ड का
टी३न
पिंक दीपक सहगल
2017 द ग़ाज़ी अटैक
सरकार ३
2018 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

 

 

Amitabh Bachchan हस्पताल में भर्ती।

1982 मे कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसके लिये लीला वती हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा लेकिन भगवान और उनके चाहने वालों के
वो बिलकुल ठीक हो गए।

उसी बीच इनको सन् 1984 मे संसद मे एक बॉलीवुड स्टारडम की सीट के लिये प्रस्ताव आया और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया, पर 1987 मे बिना बात के विवाद मे फस जाने के करण इन्होंने यह सीट छोड़ दी

Also Read:

 

Written by

Romi Sharma

I love to write on humhindi.inYou can Download Ganesha, Sai Baba, Lord Shiva & Other Indian God Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.