शाहजी भोंसले की प्रथम पत्नी जीजाबाई (राजमाता जिजाऊ) की कोख से शिवाजी महाराज का जन्म 3 April 1680 को शिवनेरी दुर्ग में हआ था। शिवनेरी का दुर्ग पूना पुणेसे उत्तर की तरफ़ ज़न्नार नगर के पास था। उनका बचपन राजा राम, गोपाल, संतों तथा रामायण महाभारत की कहानियों और सत्संग में बीता। वह सभी कला में माहिर थे, उन्होंने बचपन में राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा ली थी । ये भोंसले उपजाति के थे जोकि मूलतकुर्मी जाति से संबद्धित हे कुर्मी जाति कृषि संबद्धित कार्य करती है। उनके पिता अप्रतिम शूरवीर थे और उनकी दूसरी पत्नी तुकाबाई मोहिते थीं । उनकी माता जी जीजाबाई जाधव कुल में उत्पन्न असाधारण प्रतिभाशाली थी और उनके पिता एक शक्तिशाली सामन्त थे । शिवाजी महाराज के चरित्र पर मातापिता का बहत प्रभाव पड़ा। आईये Shivaji Maharaj image को देखते है और अगर आपको अच्छी लगे तो डाउनलोड भी कर सकते है
Also Read: Shivaji MahaRaj History in Hindi
Shivaji Maharaj image Download