नमस्कार, आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों आजकल सबके life में समस्याए आती हैं , लेकिन हम में से कुछ लोग अपनी समस्या का समाधान सोच समझ कर नही निकाल पाते है और फिर बाद में पछताना पड़ता है लेकिन हम में से कुछ ही लोग उस समस्या का समाधान बढ़ी आसानी से निकल देते है आज की कहानी कुछ इसी topic पर लिख रहे है जो आपको बहुत अच्छी लगेगी।
कहानी है फ्रांस के एक छोटे से गांव की जहा एक गरीब इन्सान रहता था वह गरीब इंसान एक किसान था और उसके पास जो सबसे बड़ी पूंजी थी (asset) थी वो थी उसकी खूबसूरत बेटी वह इतनी खूबसूरत थी कि पूरे गांव में उस लड़की की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं कर सकता था
और उस किसान को बहुत नुकसान हो रहा था उसकी फसल नहीं उग रही थी तो उस किसान ने बहुत कर्जे ले लिए थे काम बिल्कुल नहीं चल रहा था तो वह किसान ब्याज भी नहीं दे पा रहा था
जिस जमींदार से उसने वह पैसा लिया था वह इंसान बहुत लालची था और वह इंसान बिल्कुल भी रहम दिल नहीं था
वह एक दिन आया उस किसान के घर पर और तेजी से बोला मेरे पैसे कब दोगे उस गरीब किसान ने बोला मैं जल्दी चुका दूंगा मालिक तो उस अमीर इंसान ने बोला कि मेरे पास वक्त नहीं है मुझे अभी पैसे चाहिए तो अंदर से उसकी बेटी पानी लेकर आई उसने बोला यह कौन है उस इंसान ने कहाँ यह मेरी इकलोती बेटी है यही है मेरा सब कुछ
तो वह अमीर इंसान उसकी खूबसूरती पर इतना फिदा हो गया कि उसने बोला कि अब तेरे पास सिर्फ एक ही रास्ता हैं या तो तू मुझे मेरा पैसा वापिस दे दो या फिर तुम अपनी बेटी से मेरी शादी करवा दो मैं तुम्हारी बेटी से शादी करना चाहता हूँ , वह अमीर इन्सान 55 साल का और ये लकड़ी अभी युवा थी
उसने सोचा मैं यह कैसे कर सकता हूं वह गरीब इंसान असमंजस में पड़ गया कि यह तो नहीं हो सकता उसने बोला नहीं मैं यह नहीं कर सकता , उस इंसान ने बोला तब ठीक है तू मुझे मेरा पैसा ही वापस कर दे तो
Also Read:
- Short Stories in Hindi
- Short Story For Kids
- Panchatantra Stories in Hindi
- Moral Stories in Hindi for Class 9
वह लड़की एकदम से घबरा गई कि सच में क्या ऐसा हो जाएगा उस इन्सान ने कहा चलो बाहर चलते हैं बाहर चल कर बात करते हैं , अब बाहर जा रहे थे तो उस अमीर आदमी ने दिमाग में सोच लिया की मुझे इसकी बेटी से शादी करनी है
तो उसने बोला चल एक गेम खेलते हैं और वह गेम यह है कि मैं तुझे एक थैला दूंगा यहां पर बहुत सारे पत्थर पड़े हैं काले भी है सफेद भी हैं और मैं उस थैले के अंदर दो पत्थर डाल दूंगा एक सफेद और एक काला अगर सफेद पत्थर आ गया तो मैं तुम्हारा सारा कर्जा भी माफ कर दूंगा और तेरी बेटी को भी मुझसे शादी करने की जरूरत नहीं है
और अगर काला पत्थर आ गया तो मैं तो तुम्हारा कर्जा माफ़ कर दूंगा लेकिन तेरी बेटी को मुझसे शादी करनी पड़ेगी तुझे मंजूर है बेटी घबरा गई वह सोची अब क्या होगा अब किसान भी क्या बोलता बेचारा उसने ऊपर वाले पर छोड़ दिया कि अब जो भी करेगा वही करेगा
किसान ने उससे बोला चलो ठीक है क्योंकि किसान मजबूर हो गया था अब जब वह इंसान उस थैले के अंदर दो पत्थर डाल रहा था तो लड़की ने देख लिया कि उस आदमी ने उसमें दोनों ही काले पत्थर डाले हैं मतलब सफेद पत्थर तो आएगा ही नहीं
अब जब पत्थर निकालने की बारी आई तो वहां से गांव के मुखिया गुजर रहे थे कुछ और लोग भी थे उनके साथ सब वहां पर आकर खड़े हो गए और सब देख रहे थे क्या हो रहा है
और वह जो अमीर इंसान जमींदार था उसने मुखिया को बताया कि यह कंडीशन है अगर सफेद पत्थर आया तो मैं इसका कर्जा माफ कर दूंगा और अगर काला पत्थर आया तो इसको बेटी की शादी मुझसे करानी पड़ेगी अब सब वहां पर गवाह थे
और लड़की ने देख लिया था उस इंसान ने थैले में दोनों ही काले पत्थर डाले हैं और लड़की को बोला गया कि तुम्हें इसमें से पत्थर निकालने हैं अब लड़की के पास तीन option थे
पहला option था कि वह सबके सामने सच उगल दे कि इस इंसान ने गलत किया है इसने दोनों ही काले पत्थर डाले हैं पर उसने ऐसा नहीं किया क्योंकि उस लड़की को पता था कि इसके पास power बहुत है यह बाद में मेरे पिता को नुकसान पहुंचा सकता है
दूसरा option था कि वह काला पत्थर निकाल ले और शादी कर ले और अपने सारे सपने भूल जाए
और तीसरा option था जो उसने किया और वह क्या था उसने कहा चलिए ठीक है मैं निकालने के लिए तैयार हूं और उसने क्या किया उस थैले में हाथ डाला और पत्थर निकाला और जैसे ही उसने पत्थर निकाला कोई देख पाता कि इतनी जल्दी उसने पत्थर को नीचे गिरा दिया और जैसे ही उसने पत्थर गिरा दिया उसने बोला ओह मेरे हाथ से पत्थर छुट गया
मुझे माफ़ कीजिए मेरे हाथ से पत्थर गिर गया और पत्थर तो यहां पर सफेद भी पड़े हैं काले भी पड़े हैं और मुझे भी नहीं पता कि मैंने कौन सा पत्थर निकाला था काला या सफेद अब क्या कीजिए जो हमारे जमीदार साहब है इन्होंने एक सफेद पत्थर डाला था और एक काला पत्थर डाला था तो अगर इस थैले में से काला पत्थर निकला तो मतलब मेरे हाथ में सफेद था
और अगर इस थेले में से सफेद पत्थर निकला तो इसका मतलब मेरे हाथ में काला पत्थर था अब जो होगा ऊपर वाले के हाथ में है
जमींदार को पता था कि उसने दोनों ही काले पत्थर डाले हैं तो जायज है कि अन्दर से काला वाला ही पत्थर निकलता और उस मुखिया ने ठेले में से जब पत्थर निकाला तो काला पत्थर निकला और वहां पर वह लड़की इतनी खुश हो गई क्योंकि सबके सामने यह साबित हो चुका था कि उसने जो पहले पत्थर निकाला था वह सफेद था
तभी तो अंदर काला था क्योंकि कोई यह नहीं जानता था कि जमींदार ने दोनों ही पत्थर काले डाले थे और जमीदार भी वहां से बिना कुछ बोले चला गया अफसोस तो बहुत हुआ लेकिन वह कुछ कर भी नहीं सकता था उसे कर्जा माफ करना पड़ा और उस लड़की को भी छोड़ना पड़ा
यहां पर काम आई उस लड़की की सूझ बूझ उसने वहां पर अपना दिमाग लगाया और वह किया जिससे उसने अपने आप को और अपने पिता को बचा लिया
यह आर्टिकल हमें aman jaiswal ने भेजा है और उनकी वेबसाइट का नाम http://amanjais.com है। अगर आप भी हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना चाहते है तो हमें ईमेल करे।
Also Read:
nice